scriptमाफिया अतीक के ड्राइवर ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान | Mafia Atique Ahmed driver commits suicide by jumping in front of a trainjumping in front of a train | Patrika News
प्रयागराज

माफिया अतीक के ड्राइवर ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर अफाक अहमद ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर लिया। वह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज का पिता था। 

प्रयागराजFeb 23, 2025 / 09:07 am

Sanjana Singh

माफिया अतीक के ड्राइवर ने की खुदकुशी

माफिया अतीक के ड्राइवर ने की खुदकुशी

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर अफाक अहमद ने कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। 56 वर्षीय अफाक अहमद मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के पिता थे, जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था। 
दरअसल, पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव निवासी अफाक अहमद 22 फरवरी की सुबह गांव गए थे। वहां से दोपहर 2 बजे के करीब घर के लिए निकले। रास्ते में कुसुवां रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी के आगे कूद गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

अरबाज भी था माफिया का ड्राइवर

इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। परिजनों के साथ ही पूरामुफ्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद जब सांसद था तो अफाक उसकी कार चलाता था। बेटा अरबाज भी माफिया का ड्राइवर था। 
यह भी पढ़ें

अतीक अहमद की 6.35 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अब सरकारी, आयकर विभाग ने जब्तीकरण का जारी किया आदेश

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था अरबाज

आपको बता दें कि अरबाज वहीं था, जिसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। उमेश हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद एसओजी ने नेहरू पार्क में मुठभेड़ के दौरान अरबाज को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि अफाक अहमद माफिया अतीक का चालक हुआ करता था। उसका पुत्र अरबाज भी माफिया की गाड़ी चलाता था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हुए थे। घरवालों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

Hindi News / Prayagraj / माफिया अतीक के ड्राइवर ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो