उत्तर रेलवे से जारी सूचना के अनुसार लखनऊ से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली 54337 और 54338 को 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच नहीं चलेगी। इसके साथ ही लखनऊ-बालामऊ के बीच चलने वाली 54331 और 54332 ट्रेन भी 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच कैंसिल रहेगी। बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली 54329 और 54330 को भी कैंसिल कर दिया गया है। 54329 पैसेंजर ट्रेन 28 फरवरी से 11 मार्च तक रद्द रहेगी। जबकि 54330 पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से 14 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
सीतापुर, शाहजहांपुर, बालामऊ, कानपुर की ट्रेन भी प्रभावित
54327 सीतापुर सिटी से शाहजहांपुर जाने वाली ट्रेन 28 फरवरी से 13 मार्च के बीच रद्द रहेगी। जबकि 54328 शाहजहांपुर से सीतापुर आने वाली ट्रेन 1 मार्च से 12 मार्च तक नहीं चलेगी। 54325 सीतापुर सिटी से कानपुर आने वाली ट्रेन 28 फरवरी से 12 मार्च के बीच नहीं चलेगी। इसी प्रकार 54326 कानपुर सेंट्रल से सीतापुर सिटी जाने वाली ट्रेन 1 मार्च से 13 मार्च तक रद्द रहेगी।
बालामऊ कानपुर ट्रेन पर भी रोक
54335 बालामऊ से कानपुर आने वाली ट्रेन 28 मार्च से फरवरी से 11 मार्च तक कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार वाला 54336 कानपुर से बालामऊ जाने वाली ट्रेन 28 फरवरी से 11 फरवरी तक 11 मार्च तक रद्द रहेगी। बालामऊ से सीतापुर के बीच चलने वाली 54321 और 54322 पैसेंजर ट्रेन 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच नहीं चलेगी।