scriptमाघी पूर्णिमा स्नान: महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा | maghi-purnima-snan-mahakumbh-2025-crowd-security-updates | Patrika News
प्रयागराज

माघी पूर्णिमा स्नान: महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर संपन्न होगा। सुरक्षा के तहत वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द कर दिया गया है, नो-व्हीकल जोन लागू रहेगा, और श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन अनिवार्य किया गया है।

प्रयागराजFeb 12, 2025 / 12:52 pm

Sanjana Singh

माघी पूर्णिमा स्नान
play icon image

माघी पूर्णिमा स्नान

Maghi Purnima Snan Mahakumbh 2025: महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा आज संपन्न होगा। एक माह से संगम तट पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालु, जो एक समय भोजन और तीन समय स्नान व पूजन का संकल्प लिए हुए थे, इस दिन अपने घरों को लौटेंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यह स्नान पिछले तीन स्नान पर्वों से भिन्न होगा, क्योंकि इसमें अखाड़ों की भागीदारी नहीं होगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को स्नान की सभी तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।

श्रद्धालुओं का आंकड़ा 46 करोड़ पार

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ को पार कर गई, जबकि रात दस बजे तक यह आंकड़ा 46.08 करोड़ तक पहुंच गया। बुधवार के स्नान पर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शहर से बाहर जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वसंत पंचमी की तर्ज पर योजना लागू रहेगी और एकल मार्ग प्रणाली का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में बनने जा रहे हैं एक के बाद एक कई विश्व रिकॉर्ड, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान

वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द

महाकुंभ में सुरक्षा और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द कर दिए गए हैं। प्रमुख घाटों से मुख्य मार्गों तक पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। मेले और शहर में नो-व्हीकल जोन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। संगम नोज सहित अन्य घाटों पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू बना रहे। सरकारी तौर पर मेला 26 फरवरी तक संचालित रहेगा, हालांकि मूलभूत सुविधाएं उसके बाद भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

गूगल नहीं, निर्धारित मार्ग का करें पालन

कुंभ पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पार्किंग स्थलों से घाटों तक पहुंचने के लिए गूगल मैप के बजाय प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। इससे भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन सुगम रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्गों से आने वालों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार स्नानार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

हाकुंभ में भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी सख्त, दिए अहम निर्देश

घाटों पर बैठने और लेटने पर पाबंदी

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए कुंभ पुलिस ने एक दिन पूर्व से ही संगम नोज सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर अनावश्यक बैठने और लेटने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर रात में किसी भी श्रद्धालु को घाट किनारे रुकने या सोने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्नान संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है।

मेला क्षेत्र में 2000 स्वास्थ्यकर्मी और 133 एंबुलेंस तैनात

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। मेले के विभिन्न सेक्टरों में 133 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, जो स्नान पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ मेले के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि 2000 से अधिक मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। आयुष विभाग की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 30 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए एम्स दिल्ली और बीएचयू के चिकित्सा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / माघी पूर्णिमा स्नान: महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

ट्रेंडिंग वीडियो