27 से 31 जनवरी तक विशेष गाड़ियां चलेंगी
27 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा,
आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिए कुल 16 मेला विशेष गाड़ियां तथा वापसी यात्रा के लिये कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। 28 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशन के लिये 23 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। वापसी में झूंसी और रामबाग से 21 गाड़ियां चलेंगी।
29 जनवरी को बनारस, भटनी,
गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से रामबाग तथा झूंसी के लिए 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी के लिये कुल 24 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। मौनी के बाद अगले दिन 30 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। इसी तरह वापसी में 21 गाड़ियां चलेंगी। वहीं 31 जनवरी को सात और वापसी में 14 गाड़ियां चलेंगी।