scriptमहाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन | Good news for Mahakumbh 2025 devotees passengers will get train every four minutes | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हर चार मिनट पर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 42 दिनों में 15 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया है।

प्रयागराजFeb 26, 2025 / 09:17 am

Sanjana Singh

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या की तरह ही महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से हर चार मिनट में एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। कुंभ स्पेशल समेत 350 से अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, प्रयागराज जंक्शन समेत सात अन्य रेलवे स्टेशनों से भी कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए तीनों मंडलों के डीआरएम ने मोर्चा संभाल लिया है।

भीड़ के दबाव में बढ़ाई गई ट्रेनों की संख्या

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने शुरुआत में 13,500 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के कारण 42 दिनों में 15,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनमें कई स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। शिवरात्रि पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की भी योजना है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ का अंतिम महास्नान आज, 41.11 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

सुरक्षा व्यवस्था हुई और कड़ी

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। वाणिज्य विभाग के 1,500 कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 3,000 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की 29 विंग, महिला रेलवे सुरक्षा विशेष बल की दो विंग, 22 खोजी कुत्ते और दो बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि स्नान पर ट्रेनें फुल, प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं

देशभर से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बीते रविवार और सोमवार को बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, कटिहार, सहरसा, जयनगर और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो