scriptमहाकुंभ के अवसर पर तीन लाख करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद, ममता के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक? | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ के अवसर पर तीन लाख करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद, ममता के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?

महाकुंभ के इस समय सोमवार और मंगलवार की तुलना में आज की भीड़ कुछ कम दिख रही है। संगम नोज के साथ साथ अन्य घाटों पर भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है।

प्रयागराजFeb 19, 2025 / 08:03 pm

Prateek Pandey

प्रयागराज शहर में प्रवेश के लिए बनाए गए कई एंट्री पॉइंट्स पर लंबा जाम नहीं देखा गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ में शामिल होने के लिए आज संगम आएंगी, जहां वे स्नान और गंगा पूजन कर सकती हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने किया स्नान

बुधवार की सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में स्नान किया। उन्होंने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत महात्माओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही महाकुंभ में आकर संत महात्माओं से मिल चुके थे।

26 फरवरी को होगा महाकुंभ का समापन

सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि महाकुंभ मेला सरकार ने भीड़ को देखते हुए मार्च तक बढ़ा दिया है, लेकिन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने इस पर स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ अफवाह है और 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा।

ममता बनर्जी के बयान पर ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ममता बनर्जी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका बयान तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है। वे मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए विपक्षी नेताओं द्वारा बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

तीन लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद

महाकुंभ अब भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और आर्थिक आयोजन बन चुका है, जिससे स्थानीय व्यापार को भारी लाभ हुआ है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, न केवल प्रयागराज, बल्कि 150 किलोमीटर के दायरे में भी व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर जैसे धार्मिक स्थलों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है। CAIT के महासचिव और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि 56 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन से व्यापार में वृद्धि हुई है। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहा है। पहले 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और 2 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब 60 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद से कुल व्यापार 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ के अवसर पर तीन लाख करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद, ममता के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?

ट्रेंडिंग वीडियो