गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड को लेकर दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर यह जानकारी दी। यूपी बोर्ड में नकल रोकने के लिए और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसटीएफऔर एलआईयू की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों की CCTV कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी। 12 मार्च को होगी परीक्षा
बोर्ड के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी, लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 12 मार्च के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए भी मंडल स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे प्रश्नपत्रों और गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।