scriptयूपी में आंधी-बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का अलर्ट  | Storms and rain alert in uttar pradesh alert issued in several district check imd update | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में आंधी-बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को आई तेज आंधी में कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। गोरखपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई हैं।

प्रयागराजMay 22, 2025 / 10:38 pm

Krishna Rai

अगले तीन घंटों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी; दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बुधवार को आए आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं और बिजली गिरने के कारण राज्य में 19 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हालांकि इस मौसम ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है।

39 जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को आई तेज आंधी में कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। गोरखपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई हैं। कुशीनगर में आम का पेड़ गिरने से एक भाई-बहन की जान चली गई। आंधी के वक्त हवा की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। बीते कई दिनों से यूपी में झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन बुधवार रात की बारिश से मौसम में ठंडक आई और लोगों ने राहत महसूस की।
हालांकि इस तेज मौसम के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 50 से ज्यादा जगहों पर गिरे पेड़

पलिया, मझगईं और बिजुआ इलाके में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए। गाजियाबाद में भी हालात खराब रहे। यहां 50 से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिर गए और तीन लोगों की जान चली गई। सहारनपुर में बारिश और ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में आंधी-बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का अलर्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो