scriptखुशखबरी…यूपी के हंडिया में एक रुपये में हो रहा है गठिया का इलाज | Good news… Arthritis treatment is being done for one rupee in Handia, UP | Patrika News
प्रयागराज

खुशखबरी…यूपी के हंडिया में एक रुपये में हो रहा है गठिया का इलाज

आधुनिक जीवनशैली की भागदौड़ में वृद्धि और अनियमित जीवन शैली के कारण आज बुजुर्ग से लेकर युवा सभी अर्थराइटिस के रोगी बनते जा रहे हैं। हंडिया में अब आयुर्वेदिक कालेज में अब रोगियों का एक रुपए में गठिया का इलाज हो रहा है।

प्रयागराजMay 22, 2025 / 05:51 pm

anoop shukla

आज की भागदौड़ की जिंदगी में आर्थराइटिस यानी गठिया जैसी बीमारी से सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी इसकी जद में आ रहे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हंडिया, प्रयागराज में गठिया उपचार केन्द्र एवं एडवांस्ड रिसर्च सेंटर बनाया गया है, जहां OPD में आने वाले मरीजों को महज एक रुपये में परामर्श, दवा और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

दुष्कर्म मामले में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, पीड़िता की शिकायत दर्ज करने की बजाए अनुसना करता रहा मामला

आयुष मिशन हर गांव, हर घर हो सुलभ

प्रधानाचार्य प्रो विजय प्रकाश भारती ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने UP में स्वास्थ्य सुविधाओं को बड़ा बढ़ावा दिया है। स्वस्थ, समृद्ध और विकसित भारत के संकल्प के साथ नेशनल आयुष मिशन हर गांव हर घर को सुलभ एवं गुणवत्तपूर्ण आयुष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।
यह भी पढ़ें

कानपुर के छात्र ने अमेरिका कंपनी NASA की वेबसाइट को हैक होने से बचाया, मिला प्रशस्ति पत्र

प्रभावी चिकित्सा से दे रहा है फास्ट रिलीफ

इसी कड़ी में आयुर्वेदिक कॉलेज में गठिया केन्द्र एवं पंचकर्म विभाग अपनी प्रभावी चिकित्सा सेवाओं से जटिल, जीर्ण, पेनफुल रोगों में फास्ट रिलीफ प्रदान कर रहा है। इसी के चलते स्थानीय रोगियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में दूर दूर से रोगी यहां उपचार करवाने पहुंच रहे हैं। उप अधीक्षिक डॉ प्रियंका सिंह ने बताया कि गठिया 50 से अधिक की उम्र में होने वाली बेहद आम बीमारी है। यह जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन के कारण होती है। गठिया कई तरीके की होती है। इसके होने की वजह अलग-अलग होती है। गठिया केंद्र में डा विजय प्रताप सिंह, डा पंकज मिश्रा, डा पवन चौबे एवं डा दुर्गेश सिंह के द्वारा नियमित गठिया रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

पंचकर्म विधि से हो रहा है कई बीमारियों का इलाज

गठिया बीमारी शरीर की किसी भी जोड़ को प्रभावित करती है, जिसमें हाथ और कलाई घुटना, पैर टखना, कंधा पीठ का निचला हिस्सा शामिल होता है। गठिया में सबसे ज्यादा जोड़ों में दर्द, सूजन, लालिमा होती है। पंचकर्म चिकित्सा के विशेषज्ञ डा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गठिया के साथ साथ वेरिकोस वैन, माइग्रेन, तनाव, अनिद्रा, मोटापा, उच्च रक्तचाप, एलर्जी जैसी बीमारियों का पंचकर्म विधि से इलाज किया जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / खुशखबरी…यूपी के हंडिया में एक रुपये में हो रहा है गठिया का इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो