हॉस्टल के कमरा नंबर 101 में शिफ्ट हुआ था छात्र
सूचना के मुताबिक, निकेश एमएनएनआईटी के स्वामी विवेकानंद बालक हॉस्टल में रह रहा था और बीटेक प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था। हाल ही में वह मेधा हॉस्टल के कमरा नंबर 101 में शिफ्ट हुआ था। बुधवार को उसका शव उसी कमरे में छत के पंखे से लटका मिला।
कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। संस्थान में इस घटना के बाद छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है। कॉलेज प्रशासन ने भी छात्र की आत्महत्या पर दुख जताया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।