लड़की का दावा “महाकुंभ मेला में ढाई से तीन हजार आदमी मरा है और सबको गायब कर दिया गया है…” रुला देगी भगदड़ की ये कहानी !
Mahakumbh Stampede Aftermath: महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं। किसी के मां-बाप नहीं मिल रहे हैं तो किसी की बहन खो गई है। सोशल मीडिया रोते बिलखते लोगों के फोटो और वीडियो से पटा हुआ है। ऐसे में एक कहानी और है जो आपको भावुक कर सकती है !
Mahakumbh 2025 Stampede Aftermath: महाकुंभ में 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड के बाद कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं। सभी अपने परिजनों को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। सरकार की ओर अभी तक इस सिलसिले में कोई गाइडलाइन या विशेष नंबर जारी नहीं किया गया है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी और सीएम योगी कृपया एक बार इस बेटी का दर्द सुनिए। ऐसे अनेक पीड़ित अपने परिजनों की राह देख रहे हैं। यह विपक्ष नहीं है, बल्कि एक पीड़िता की पुकार है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी, कृपया एक बार इस बेटी का दर्द सुनिए। ऐसे अनेक पीड़ित अपने परिजनों की राह देख रहे हैं। यह विपक्ष नहीं है, बल्कि एक पीड़िता की पुकार है। pic.twitter.com/QaP8gUNp20
वीडियो में लड़की ये दावा रही है कि प्रशासन कह रहा है कि महाकुंभ मेले में ढाई से तीन हजार लोग मारे गए हैं और गुप्त तरीके से उन्हें गायब कर दिया गया है। लड़की इसके पीछे की वजह बताती है कि कहीं महाकुंभ पर बैन न लग जाए और सभी को मुआवजा न देना पड़े।
प्रयागराज के भगदड के बाद खोयापाया केंद्रों पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। अपने भूले-बिसरे परिजनों की तस्वीर लिए हजारों लोग अपने सैकड़ों सवालों के साथ जमा हो रहे हैं। किसी को कुछ पता चल रहा है तो किसी को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।