scriptChennai : लावारिस सड़क पर मिली एके-47 | AK-47 found on an abandoned road | Patrika News
समाचार

Chennai : लावारिस सड़क पर मिली एके-47

Chennai. पूंदमल्ली हाई रोड पर निजी अस्पताल के निकट एके-47 में प्रयुक्त होने वाली मैगजीन और तीस गोलियां सड़क पर लावारिस अवस्था में पड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया। बाद की तफ्तीश से पता चला कि यह सीआरपीएफ जवान की थी। पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है। […]

चेन्नईFeb 05, 2025 / 03:52 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Chennai. पूंदमल्ली हाई रोड पर निजी अस्पताल के निकट एके-47 में प्रयुक्त होने वाली मैगजीन और तीस गोलियां सड़क पर लावारिस अवस्था में पड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया। बाद की तफ्तीश से पता चला कि यह सीआरपीएफ जवान की थी।
पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार ताम्बरम के मोतीलाल नगर में बसे शिवराज (34) घटना वाली रात काम के लिए रामापुरम गए थे। काम के बाद वापसी में जब वे मिऑट हॉस्पिटल के निकट गुजर रहे थे, तब उनकी नजर सड़क पर पड़ी एके-47 मशीन गन की मैगजीन और 30 गोलियां पर पड़ी जिसे देखकर वे चौंक गए और उन्होंने तुरंत रामापुरम पुलिस स्टेशन को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
:: मद्रास उच्च न्यायालय ने एसआइटी से कहा- पत्रकारों को परेशान नहीं करें

राजभवन में ड्यूटी पर जा रहा था जवान

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एके-47 राइफल की मैगजीन और 30 गोलियां जब्त कर लीं। पुलिस को सूचना देने वाले शिवराज को स्टेटमेंट के लिए थाने ले जाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि गन मशीन की गोलियां आंध्रप्रदेश के कन्नूर जिले के सीआरपीएफ जवान अनिप्पू लक्ष्मी रेड्डी की हैं। यह भी पता चला कि कांस्टेबल अनिप्पू, पूंदमल्ली करैयान बूथ पर सीआरपीएफ 77 बटालियन में तैनात है। वह रात को ड्यूटी पर राजभवन जा रहा था, तब यह मैगजीन और गोलियां गिर गईं।
यह भी पढ़ें
:: प.बंगाल की युवती का यौन उत्पीड़न

जवान ने दिखाए दस्तावेज

बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनिप्पू लक्ष्मी रेड्डी से संपर्क किया और इस बारे में जानकारी देते हुए पूछा कि क्या उनको यह नहीं पता चला कि मैगजीन और गोलियां गायब हैं। रेड्डी मंगलवार सुबह थाने गए और संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद बंदूक की मैगजीन और गोलियां लौटा दी गईं। पुलिस ने सड़क पर एके-47 की गोलियां पड़ी देखकर सूचना देने के लिए शिवराज की प्रशंसा की। रात के समय सड़क पर एके-47 की गोलियां पड़ी होने की घटना से सनसनी फैल गई थी।

Hindi News / News Bulletin / Chennai : लावारिस सड़क पर मिली एके-47

ट्रेंडिंग वीडियो