scriptUP News : रायबरेली में बोले राहुल, मायावती साथ देतीं तो भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती | UP News: Rahul Gandhi statment about BJP and Mayawati | Patrika News
रायबरेली

UP News : रायबरेली में बोले राहुल, मायावती साथ देतीं तो भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती

UP News : राहुल गांधी ने एक सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि, मैं बहनजी से पूछना चाहता हूँ कि वो कोई भी चुनाव गम्भीरता से क्यों नहीं लड़ती

रायबरेलीFeb 20, 2025 / 08:52 pm

Shivmani Tyagi

UP News : उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हम चाहते थे कि ”मायावती हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें” अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती।

बहनजी से किया सवाल भी

मायावती साथ देती तो भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती, यह बात राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कही। राहुल गांधी यह अपने दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी। राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम ने नींव रखी, बहनजी ने काम किया, यह मैं भी मानता हूं लेकिन मेरा सवाल है कि बहन जी ( मायावती ) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं ? हम चाहते थे, बहन जी भाजपा के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें, लेकिन मायावती जी किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुःख है। बोले कि, अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं तो भाजपा कभी नहीं जीतती।

भाजपा पर साधा सीधे निशाना

इसके बाद उन्होंने भाजपा पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नोटबंदी करके देश में बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया। अगर केंद्र की सरकार युवाओं के लिए कम करे तो करोड़ों युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है लेकिन देश की सरकार अच्छी तरह से काम नहीं कर रही है। सरकार युवाओं के साथ-साथ रोजगार को लेकर भी गंभीर नहीं है। एक मीडियाकर्मी ने जब उनसे महाकुंभ पर प्रश्न किया तो राहुल गांधी कुछ नहीं बोले और नमस्कार कह कर आगे निकल गए।

बोले देश में हर रोज तोड़ा जा रहा कानून

सुबह करीब 10:00 बजे राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे थे।एयरपोर्ट से कार द्वारा वह रायबरेली गए और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मूल भारती छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों से संवाद किया। इस संवाद के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से यही बात रखी कि देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले 5 नवंबर 2024 को राहुल गांधी रायबरेली आए थे। सांसद चुने जाने के बाद रायबरेली का उनका यह चौथा दौर था।

Hindi News / Raebareli / UP News : रायबरेली में बोले राहुल, मायावती साथ देतीं तो भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती

ट्रेंडिंग वीडियो