scriptRaipur News: पिकनिक मनाने गए 2 युवक खारून नदी में डूबे, दोनों की मौत | CG Accident: Two young men who went for picnic drowned in Kharun river, both died | Patrika News
रायपुर

Raipur News: पिकनिक मनाने गए 2 युवक खारून नदी में डूबे, दोनों की मौत

Raipur News: पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर और लाभांडी निवासी अर्जुन यादव (18 साल) , भूपेंद्र भुंडे (21) अपने साथी विकास के साथ रविवार को पिकनिक मनाने सातपाखर एनीकट गए

रायपुरApr 29, 2025 / 12:49 pm

चंदू निर्मलकर

raipur news, Kharun river raipur
Raipur News: पिकनिक मनाने गए दो युवक खारून नदी में डूब गए। सोमवार को दोनों के शव मिले। मुजगहन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर और लाभांडी निवासी अर्जुन यादव (18 साल) , भूपेंद्र भुंडे (21) अपने साथी विकास के साथ रविवार को पिकनिक मनाने सातपाखर एनीकट गए। अर्जुन और भूपेंद्र नहाने के लिए नदी में उतरे।

Raipur News: गोताखोर की टीम ने बरामद की लाश

विकास बाहर खड़ा था। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। नदी में युवकों के डूबने की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम नदी में डूबे युवकों की तलाश में लगी रही। शाम को अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। सोमवार सुबह मृतकों की लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि तीन युवक इससे पहले भी वहां नहाने जा चुके थे।

Hindi News / Raipur / Raipur News: पिकनिक मनाने गए 2 युवक खारून नदी में डूबे, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो