scriptCG Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- 24 घंटे दुकानें खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, भूपेश ने बोला हमला | CG Budget Session: Budget session of Chhattisgarh Vidhan Sabha begins | Patrika News
रायपुर

CG Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- 24 घंटे दुकानें खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, भूपेश ने बोला हमला

CG Budget Session: सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल का अभिभाषण चला। इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे..

रायपुरFeb 24, 2025 / 02:49 pm

चंदू निर्मलकर

cg Budget session news
CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल का अभिभाषण चला। इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट कब प्रस्ताव सदन में रखेंगे, इस पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सभी विधायक मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा की नई बिल्डिंग का दौरा करने जाएंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ट्रेनें बंद है, गरीबों को अब तक 10,000 नहीं मिले। इसके अलावा कई अलग-अलग विषयों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

CG Budget Session: कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक

बजट सत्र की शुरुआत से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। सीएम साय ने कहा, आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुआ। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रणा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

CG Budget Session: 3 मार्च को पेश होगा बजट! खुलेगा सौगातों का पिटारा, नई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी…

ऐसे चलेगा बजट सत्र

बता दें कि 3 मार्च को मुख्य बजट के बाद 4 और 5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। इसके बाद 6 से 19 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि नियम 139 के तहत अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना और अशासकीय संकल्प की कुल 18 सूचनाएं मिली हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नवा रायपुर में नए विधानसभा का निर्माण हो रहा है। सभी विधायकों को वहां का दौरा भी कराया जाएगा।

विधानसभा को डिजिटल बनाने की तैयारी

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी विधानसभा सदस्यों का आईआईएम के जरिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने कहा, विधानसभा को पूर्णत: डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है।

Hindi News / Raipur / CG Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- 24 घंटे दुकानें खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, भूपेश ने बोला हमला

ट्रेंडिंग वीडियो