CG Flight: अभी से टिकट बुक करवा रहे हवाई यात्री
मई में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका को देखते हुए परिजनों और बच्चों के साथ देशभर के साथ ही विदेशों में अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन की ओर रुख कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन (टॉफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि इस साल फ्लाइटों की टिकटें अपेक्षाकृत कम होने के कारण हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल में परीक्षाओं के निपटने के साथ ही किराया सामान्य होने के कारण हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। गर्मी के मौसम को देखते हुए सैर-सपाटा करने अधिकांश लोग पूर्वोत्तर के अधिकांश हिल स्टेशनों में जाना पसंद कर रहे हैं। इसके लिए समीपस्थ शहर तक जाने वाली फ्लाइटों की टिकटें अभी से बुक करवा रहे हैं।
4 नई फ्लाइटों से दबाव कम हुआ
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 30 एवं 31 मार्च से विशाखापट्टनम, इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए 4 नई फ्लाइटों के शुरू होने से दबाव कम हुआ है। फ्लाइटों की संख्या बढ़ने के कारण यात्रियों के पास विकल्प है। बता दें कि दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 6, हैदराबाद के लिए 4, मुंबई के लिए 3 कोलकाता सहित अन्य शहरों के लिए 1 से 2 फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है। इसे देखते हुए हवाई सफर करने वाले अपने पसंद की फ्लाइटों में टिकटें बुक करवा रहे हैं।
इन शहरों के लिए डिमांड
CG Flight: गर्मी के मौसम को देखते हुए फ्लाइटों के जरिए कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, मुंबई के नोलावला, असम, सिक्किम, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर रूख कर रहे है। इसके लिए समीपस्थ एयरपोर्ट दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, प्रयागराज, और हैदराबाद के साथ ही विशाखापट्टनम की
नई फ्लाइटों की टिकटों की डिमांड बढ़ गई है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइटों में भीड़ बढ़ने लगी है। बता दें कि उक्त सभी शहरों के लिए फ्लाइटों का किराया सामान्य स्तर पर आ गई है।