scriptCG News: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, बोर्ड ने किया ऐलान | CG News: 10th and 12th students will get 10-10 bonus marks | Patrika News
रायपुर

CG News: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, बोर्ड ने किया ऐलान

CG News: स्कूल शिक्षा विभाग नेे स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में काम करने वाले 10वीं और 12वीं के करीब 7000 छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक देने के लिए चिन्हित किया है।

रायपुरApr 30, 2025 / 08:28 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, बोर्ड ने किया ऐलान
CG News: प्रदेशभर के स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में काम करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को पहली बार बोनस अंक प्रदान किया जाएगा। छात्रों ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी शिक्षक बनकर प्रदेशभर के हजारों निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का काम किया है, जो राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में सफल भी हुए हैं।

CG News: बोर्ड परीक्षा के परिणाम के साथ बोनस अंक

स्कूल शिक्षा विभाग नेे स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में काम करने वाले 10वीं और 12वीं के करीब 7000 छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक देने के लिए चिन्हित किया है। इसमें 10वीं और 12वीं के क्रमश: 3500-3500 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। विद्यार्थियों को 10-10 अंक बोनस अंक प्रदान किया जाएगा।
उल्लास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में काम करने वाले 10वीं और 12वीं के प्रदेशभर के लगभग 7000 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में 10-10 अंक बोनस प्रदान किए जाएंगे। छात्रों की सूची छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी गई है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम के साथ बोनस अंक जोड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें

CG बोर्ड परीक्षा से पहले नकल प्रकरण की आई नई रिपोर्ट, सामने आए इतने केस, देखकर लगेगा झटका

राष्ट्रव्यापी परीक्षा में बैठे थे 5 लाख शिक्षार्थी

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का आयोजन 23 मार्च को किया जा रहा था प्रदेशभर के करीब 5 लाख शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें से करीब 4.60 लाख शिक्षार्थी सफल हुए हैं। इन शिक्षार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा निशुल्क अध्यापन कराया गया था।

1 लाख स्वयंसेवी शिक्षक बनाने का लक्ष्य

CG News: उल्लास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी निरक्षर को 2030 तक साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष प्रदेशभर के 10 लाख निरक्षर को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, इसमें 15 वर्ष अधिक आयु वर्ग के निरक्षर को शामिल किया गया है।
साक्षर बनाने के लिए 1 लाख स्वयंसेवी शिक्षक बनाने का भी लक्ष्य है। सभी शिक्षार्थियों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा द्वारा देशव्यापी परीक्षा वर्ष में दो बार सितंबर और मार्च में आयोजित की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG News: 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, बोर्ड ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो