scriptCrime News: सोने के नकली जेवर देकर असली ले गई दो महिलाएं, इस तरह घटना को दिया अंजाम, देखें Video | Crime News: 2 women gave fake gold jewellery and took real ones | Patrika News
रायपुर

Crime News: सोने के नकली जेवर देकर असली ले गई दो महिलाएं, इस तरह घटना को दिया अंजाम, देखें Video

Crime News: रायपुर जिले के उरला इलाके में दो ठग महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान संचालक को ठग लिया। उन्हें नकली सोने का जेवर देकर असली ले गई।

रायपुरApr 30, 2025 / 09:31 am

Khyati Parihar

Crime News: सोने के नकली जेवर देकर असली ले गई दो महिलाएं, इस तरह घटना को दिया अंजाम, देखें Video
Crime News: रायपुर जिले के उरला इलाके में दो ठग महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान संचालक को ठग लिया। उन्हें नकली सोने का जेवर देकर असली ले गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक मेन रोड उरला स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में शाम को दो महिलाएं जेवर खरीदने पहुंची। पुराने जेवर के बदले नए जेवर खरीदने की इच्छा जताते हुए कुछ पुराने जेवर दिए। पुराने जेवर के बदले 47 ग्राम सोने के नए जेवर लिए और नकदी 80 हजार रुपए लेकर दोनों महिलाएं चलीं गई। दुकानदार शांतिलाल जैन ने बाद में उसके दिए पुराने जेवर चेक किए, तो वो नकली निकले। इसकी शिकायत पर उरला पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की घटना बिलासपुर में भी हुई है।

देखें Video

घटना की जानकारी मिलते ही ज्वेलर्स संचालक ने मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिला ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

पहले दारू पी.. फिर मुर्गा पार्टी की… बाद में हाजमे की गोली बताकर खिला दिया सल्फाज, युवक की हुई दर्दनाक मौत

कारोबारी ने बताया कि 70 ग्राम का जेवर है। महिलाओं ने उसके बदले नया जेवर पसंद किया। उसका जीएसटी के साथ बिल बनाया। महिलाएं जेवर लेकर चली गई। महिलाओं की जाने के बाद कारोबारी ने सभी जेवर की जांच कराई।

Hindi News / Raipur / Crime News: सोने के नकली जेवर देकर असली ले गई दो महिलाएं, इस तरह घटना को दिया अंजाम, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो