scriptCG News: शराब कोचियों की खबर छापी तो घर से पत्रकार की बाइक पार, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार | CG News: Journalist bike stolen after he publishes news about liquor smugglers | Patrika News
रायपुर

CG News: शराब कोचियों की खबर छापी तो घर से पत्रकार की बाइक पार, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

CG News: शराब की अवैध बिक्री बढ़ने से इलाके का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। चोरी समेत दूसरे तरह के अपराध बढ़ने की पीछे एक बड़ी वजह ये भी है।

रायपुरApr 30, 2025 / 09:48 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: शराब कोचियों की खबर छापी तो घर से पत्रकार की बाइक पार, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
CG News: नगर के ज्यादातर वार्डों में अवैध तरीके से बिक रही शराब के खिलाफ पत्रिका ने होली से पहले खबर छापी थी। स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कोचियों को बेनकाब किया था। तब तत्कालीन कलेक्टर ने खुद जिला प्रशासन की वीकली मीटिंग में इस मुद्दे को उठाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

संबंधित खबरें

CG News: शराब कोचियों पर संदेह

खबर और इस पर कार्रवाई के निर्देश से कोचियों के दोस्तों को इतना बुरा लगा कि उन्होंने पत्रिका प्रतिनिधि किरण कुमार साहू के कोपरा स्थित निवास से होली की रात उनकी बाइक पार कर दी। किरण ने मामले में पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इलाके के शराब कोचियों पर संदेह भी जताया था। हालांकि, पुलिस ने तब सीधे तौर पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को खबर मिली कि 2 लोग चोरी की बाइक लेकर कोपरा की गलियों में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Illegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

इलाके का माहौल लगातार बिगड़ रहा

CG News: सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चोरी की बाइक के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया। एक नाबालिग है। दूसरे आरोपी का नाम आकाश साहू है। दोनों रायपुर के अमलेश्वर में रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने बाइक चोरी करने की बात कबूल की है।
उन्होंने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन का भी जिक्र किया। पुलिस को ले जाकर पत्रकार का घर भी दिखाया। गौरतलब है कि शराब की अवैध बिक्री बढ़ने से इलाके का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। चोरी समेत दूसरे तरह के अपराध बढ़ने की पीछे एक बड़ी वजह ये भी है।

Hindi News / Raipur / CG News: शराब कोचियों की खबर छापी तो घर से पत्रकार की बाइक पार, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो