scriptCG News: 6वीं के छात्र ने बनाया एलिफेंट डिटेक्टर, बोला – मधुमक्खी की आवाज से डरते हैं हाथी… जानें कितनी दूरी तक करेगा काम | CG News: 6th class student made elephant detector | Patrika News
रायपुर

CG News: 6वीं के छात्र ने बनाया एलिफेंट डिटेक्टर, बोला – मधुमक्खी की आवाज से डरते हैं हाथी… जानें कितनी दूरी तक करेगा काम

Raipur News: छठवीं के छात्र ने कोडिंग के जरिए एलिफेंट डिटेक्टर बनाया है। उन्होंने बताया, हाथियों पर रोज कोई न कोई खबर देखता-पढ़ता रहता था। इसलिए कोडिंग के जरिए मैंने एलिफेंट डिटेक्टर बनाने का प्लान किया।

रायपुरFeb 26, 2025 / 12:14 pm

Khyati Parihar

CG News: 6वीं के छात्र ने बनाया एलिफेंट डिटेक्टर, बोला - मधुमक्खी की आवाज से डरते हैं हाथी… जानें कितनी दूरी तक करेगा काम
CG News: @ ताबीर हुसैन। महुआ का सीजन आते ही हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों की आमद बढ़ जाती है। राज्य में कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां हाथी उत्पात मचा रहे हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मॉनीटरिंग के बावजूद हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में छठवीं के छात्र ने कोडिंग के जरिए एलिफेंट डिटेक्टर बनाया है।

संबंधित खबरें

राजधानी के मोहबाबाजार निवासी आश्मन कुमार निजी स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने बताया, हाथियों पर रोज कोई न कोई खबर देखता-पढ़ता रहता था। इसलिए कोडिंग के जरिए मैंने एलिफेंट डिटेक्टर बनाने का प्लान किया।

कितनी दूरी तक काम करेगा

यह कैमरे की क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करता है। अगर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएं तो रेंज ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Viral Video: शिक्षा के नाम पर धर्म पाठ, आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता छोटे बच्चों को दे रहे ईसाई धर्म का ज्ञान

मधुमक्खी की आवाज से डरते हैं हाथी

आश्मन ने बताया, हाथियों को मधुमक्खी की आवाज नहीं भाती। वे आवाज सुनकर चिढ़ते हैं। मैंने कोडिंग के जरिए 300 रुपए वाले कैमरे को कंप्यूटर से जोडक़र मधुमक्खी का साउंड क्रिएट किया। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में इसका अच्छा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ऐसे पहुुंचेगा मोबाइल पर मैसेज

कैमरे को वाईफाई के जरिए मोबाइल टॉवर से जोड़ा जा सकता है। मोबाइल टॉवर आपके मोबाइल को सिग्नल देगा। सिग्नल मिलते ही मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा। जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है, वहां सोलर पैनल से इसे ऑपरेट किया जा सकेगा। कैमरे के पास ही हूटर लगाया जाएगा, हाथी डिटेक्ट होते ही हूटर से मधुमक्खी की आवाज आने लगेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: 6वीं के छात्र ने बनाया एलिफेंट डिटेक्टर, बोला – मधुमक्खी की आवाज से डरते हैं हाथी… जानें कितनी दूरी तक करेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो