इसलिए कभी नहीं सोचना चाहिए कि आप स्टार हैं। स्टार तो आपको ईश्वर बनाता है, जब तक उसकी इच्छा रहती है, आप स्टार रहते हैं। कल संगीत छूट गया तो सब खत्म फिर किस बात का घमंड। यह कहा भजन सम्राट अनूप जलोटा ने। वे रायपुर में प्रस्तुति देने आए थे। इस दौरान पत्रिका से खास बातचीत की।
CG News: बिगबॉस एक ड्रामा था जो सफल रहा
बिगबॉस से मुझे सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि स्कूल के बच्चे मुझे पहचानने लग गए। गूगल पर उस साल सबसे सर्च किया जाने वाला मैं ही रहा। मैं डेढ़ महीने
बिगबॉस में रहा, लेकिन उसके एक भी एपिसोड नहीं देखे। जसलीन मेरी शिष्य थी, उसने मुझे बिगबॉस के लिए मनाया।
हालांकि बिगबॉस वाले जसलीन को पहले ही ले गए थे। मैंने जसलीन से कहा था कि हम दोनों की एंट्री गुरु-शिष्य के तौर पर होगी, लेकिन जब उसने कहा कि हम
रिलेशनशिप पर हैं तो मैं भी हैरत में था। न तो लोगों ने हम दोनों को कभी किसी रेस्टोरेंट में साथ देखा और न किसी क्लब में। बिगबॉस एक ड्रामा था, जो सफल रहा। मैंने जसलीन को उनके पिता के सामने ही कन्यादान की बात कही थी, इसके बाद तो कोई प्रश्न ही बाकी नहीं रहा।
पहली कमाई ढाई रुपए
मैं 7 साल की उम्र से गा रहा हूं। अब तक मैंने 5 हजार से ज्यादा शो कर लिए हैं। हर शो यादगार रहा। रायपुर में तौ मैंने बहुत शो किए हैं। गायकी में मेरी पहली कमाई ढाई रुपए थी।