scriptCG News: विधानसभा के नए भवन का सितंबर तक निर्माण हर हाल में पूर्ण करने के फरमान, तीन विंग में होगी सभी प्रमुख सुविधा | CG News: Instructions to complete construction of new assembly building by September | Patrika News
रायपुर

CG News: विधानसभा के नए भवन का सितंबर तक निर्माण हर हाल में पूर्ण करने के फरमान, तीन विंग में होगी सभी प्रमुख सुविधा

CG News: नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण तीव्र गति से जारी है। अब तक 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।

रायपुरMay 14, 2025 / 11:03 am

Khyati Parihar

CG News: विधानसभा के नए भवन का सितंबर तक निर्माण हर हाल में पूर्ण करने के फरमान, तीन विंग में होगी सभी प्रमुख सुविधा
CG News: नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण तीव्र गति से जारी है। अब तक 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और इसे सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा। इसकी भव्यता और कार्यक्षमता नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

तीन विंग में होगी सभी प्रमुख सुविधा

नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों को तीन प्रमुख विंगों में विभाजित किया गया है। विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल परिसर। इनमें दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, सभागृह कक्ष, पुस्तकालय, विद्युतीकरण, वातानुकूलन, डामरीकरण, उद्यानिकी, जल एवं विद्युत आपूर्ति, आंतरिक साज-सज्जा और फिक्स्ड फर्नीचर का कार्य तीव्र गति से जारी है।
यह भी पढ़ें

नक्सल ऑपरेशन पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं… पूर्व CM बघेल ने बीजापुर ऑपरेशन पर सवाल उठाए, 22 की मौत पर गरमाई सियासत

हर विभाग की जिम्मेदारी तय

समन्वय से बनेगा आदर्श परिसर बैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

Hindi News / Raipur / CG News: विधानसभा के नए भवन का सितंबर तक निर्माण हर हाल में पूर्ण करने के फरमान, तीन विंग में होगी सभी प्रमुख सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो