scriptडीएमएफ घोेटाले में 4 सीईओ 19 तक रिमांड पर, निलंबित IAS रानू साहू समेत पांच की भी बढ़ी न्यायिक रिमांड | Custody of 4 CEOs increased to 19 and five including Ranu Sahu in DMF scam | Patrika News
रायपुर

डीएमएफ घोेटाले में 4 सीईओ 19 तक रिमांड पर, निलंबित IAS रानू साहू समेत पांच की भी बढ़ी न्यायिक रिमांड

CG DMF Scam: ईओडब्ल्यू ने डीएमएफ घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए कोरबा जनपद पंचायत के चार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 19 मई तक रिमांड पर लिया है।

रायपुरMay 14, 2025 / 10:24 am

Khyati Parihar

डीएमएफ घोेटाले में 4 सीईओ 19 तक रिमांड पर, निलंबित IAS रानू साहू समेत पांच की भी बढ़ी न्यायिक रिमांड
CG DMF Scam: ईओडब्ल्यू ने डीएमएफ घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए कोरबा जनपद पंचायत के चार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 19 मई तक रिमांड पर लिया है। मंगलवार को कोरबा के तत्कालीन नोडल अधिकारी डीएमएफटी भरोसाराम ठाकुर, तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूनेश्वर सिंह राज, तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा और तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र कुमार राठौर को कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान ईओडब्ल्यू के विशेष लोक अभियोजक ने विशेष न्यायाधीश को बताया कि सभी लोगों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। अब तक मिले इनपुट के आधार पर दस्तावेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के लिए अतिरिक्त रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध किया, जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 6 दिन की रिमांड को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें

CG TI Promotion 2025: छत्तीसगढ़ के 50 टीआई जल्द ही बनेंगे डीएसपी, सरकार से अनुमति मिलने के बाद जारी होगी List

डीएमएफ की सुनवाई 27 को

जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाले में जेल भेजे गए निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी की न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस प्रकरण की जांच चल रही है।
चार लोगों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इसे देखते हुए उक्त सभी की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर 27 मई को कोर्ट में पेश करने का फैसला सुनाया। बता दें कि बता दें कि 90 करोड़ 48 लाख के घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू के साथ ईडी भी कर रही है।

Hindi News / Raipur / डीएमएफ घोेटाले में 4 सीईओ 19 तक रिमांड पर, निलंबित IAS रानू साहू समेत पांच की भी बढ़ी न्यायिक रिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो