CG News: केवल चालान काटना पर्याप्त नहीं
प्रशासनिक उपेक्षा से गुस्साई जनता, सड़क पर उतर आई, इसकी खबर लगते ही शाम पांच बजे के बाद माइनिंग अफसर मौके पर पहुंचे और रेत भरी वाहनों को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष होरीलाल साहू ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, जब एक ही गाड़ी बार-बार
अवैध रेत के साथ पकड़ाई जाती है, तो केवल चालान काटना पर्याप्त नहीं है। एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और गाड़ियों को सीज किया जाना चाहिए। वरना यह व्यवस्था के साथ मजाक है।
रेत माफिया का आतंक जारी, जनता की चेतावनी- अगली बार आंदोलन
सरकार नहीं, अधिकारी चला रहे जिला, गंभीर आरोप: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि सुशासन तिहार में भी अधिकारियों को जनता की आवाज सुनाई नहीं देती, तो यह केवल दिखावा है। कई बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासनिक चुप्पी अब असहनीय हो चुकी है।
कार्रवाई भी केवल खानापूर्ति तक सीमित
स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जिला अधिकारी नहीं, बल्कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की निजी मर्जी से चल रहा है। चेतावनियों के बावजूद स्थायी माइनिंग अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई और कार्रवाई भी केवल खानापूर्ति तक सीमित है। तहसीलदार एवं स्थानीय पुलिस थाना के स्टॅाफ घंटों खड़े होकर माइनिंग वालों का इंतजार करते रहे। तब तक ट्रेफिक जाम रहा, लोगों का गुस्सा देख माइनिंग शाम पांच बचे पहुंचे और रेत भरे वाहनों को अपने कब्जे ले, पुलिस थाना के सुपुर्द किया।
जनता का अल्टीमेटम, अगली बार आंदोलन
जनप्रतिनिधियों और नागरिक समूहों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार यदि ऐसी ही लापरवाही देखी गई, तो जिलेभर में
चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। अब चुप नहीं बैठेंगे, यह स्वर अब शासन के लिए एक चेतावनी बन चुका है।
ड्रायवरों की फुसफुसाहट, कौन करेगा कार्रवाई
CG News: सब पैसा खाते हैं, ड्राइवरों की फुसफुसाहट भी गवाही दे रही भ्रष्ट व्यवस्था की वहीं हाईवा चालकों को आपस में यह कहते सुना गया, कौन अधिकारी आएगा, सब तो पैसा खाते हैं। आएंगे भी तो सिर्फ फॉर्मेलिटी करेंगे और जनता को चुप करा देंगे। यह बयान खुद साबित करता है कि अवैध रेत कारोबार कैसे प्रशासनिक लाभ उठा रहा हैं।