CG Nikay chunav: नाम कट जाने से वोटर हुए परेशान, कहा- करीब 150 लोगों के नाम गायब, देखें वीडियो
CG Nikay Chunav: कहीं-कहीं फर्जी मतदान को लेकर विवाद
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि बिलासपुर के मतदान केंद्र मिशन स्कूल के बाहर भाजपा समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ के बार लगी भीड़ को लेकर बवाल मचा। यहां विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर बहस-बाजी की।रायगढ़ के मतदान केंद्र में भी तनाव की स्थिति
वहीं रायगढ़ निगम के सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति देखने को मिली। पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को बाहर किया। शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।देखिए कहां कैसा है वोटिंग प्रतिशत
प्रदेशभर में वोटिंग प्रतिशतपुरुष – 35.1
महिला-32.48
अन्य – 7.7
कुल 35% जगदलपुर नगर निगम में 12 बजे तक 22.60 फीसदी मतदान।
बस्तर नगर पंचायत में 12 बजे तक 41.55 फीसदी मतदान।
निकाय चुनाव मनेन्द्रगढ़ 12 बजे
चिरमिरी – 11.78%मनेंद्रगढ़ – 14.31%
झगड़ाखंड – 23.15%
खोंगापानी – 14.00%
नई लेदरी – 19.50%
जनकपुर – 22.73%
सुकमा जिले में वोटिंग प्रतिशत
![CG Nikay chunav](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/image_3cc88d.png?w=640)
अम्बिकापुर नगर निगम में वोटिंग की रफ्तार सुस्त
12 बजे तक मात्र 12.73 फीसदी मतदान।राजनांदगांव जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 32.65%
12 बजे की स्थिति मेंपुरूष- 33.32%
महिला- 32.02
तृतीय लिंग-20% निकायवार नगरीय निकाय का नाम
- राजनांदगांव – 30.36%
- डोंगरगढ़ – 32.12%
- डोंगरगांव – 41.63%
- छुरिया – 62.27%
- लाल बहादुर नगर- 67.32%
जिला कवर्धा – समय 12 बजे
12 बजे की स्थिति में कुल मतदान 33 प्रतिशत कवर्धा नपा: 24 प्रतिशतपंडरिया नपा :31 प्रतिशत
बोड़ला न पँचायत : 38 प्रतिशत
लोहारा न पँचायत: 47 प्रतिशत
पिपरिया न पँचायत :57 प्रतिशत
इंदौरी न पँचायत : 58 प्रतिशत
पांडातराई न पँचायत : 45 प्रतिशत
धमतरी में दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत
![CG Nikay chunav](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/image_55ff07.png)
जांजगीर में दोपहर 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
![CG Nikay chunav](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/image_eadc31.png)