scriptLiquor Ban: शादी, छट्ठी, शोक सभा में शराब पीने पर लगी रोक, इस समाज ने की पहल, कहा- दिया जाएगा कठोर दंड | Liquor Ban: There is a ban on drinking alcohol, this society took initiative | Patrika News
रायपुर

Liquor Ban: शादी, छट्ठी, शोक सभा में शराब पीने पर लगी रोक, इस समाज ने की पहल, कहा- दिया जाएगा कठोर दंड

Liquor Ban: शराब पीने से कई घर तबाह हो गए हैं। ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ कन्नौजे सेन समाज ने बड़ी पहल की है। समाज ने शराबियों पर तगड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है..

रायपुरFeb 10, 2025 / 02:20 pm

चंदू निर्मलकर

Liquor Ban
Liquor Ban: प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कई संगठन ने आवाज बुलंद की है। दूसरी ओर सरकार ने भी शराबबंदी के नारे दिए हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। इस बीच छत्तीसगढ़ कन्नौजे सेन समाज ने शराबियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Liquor Ban: समाज का हुआ वार्षिक अधिवेशन

यहां भाटापारा एवं अर्जुनी परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण जोगी द्वीप गुर्रा में संपन्न हुआ। सभापति श्याम लाल सेन पूर्व अध्यक्ष अर्जुनी क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि मिथलेश सेन केंद्रीय उपाध्यक्ष क्षेत्रीय, दाउलाल सेन, अध्यक्ष अर्जुनी परिक्षेत्र, अध्यक्ष भाटापारा परिक्षेत्र हृदय सेन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें

CG News: शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत! कांग्रेस की जांच टीम आज जाएगी लोफंदी, पसरा मातम

कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए संचालक पुनीत राम सेन ने बताया कि समाज में मदिरापान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए जिससे समाज के आर्थिक विकास हो सके एवं घरेलू विवाद से सभी लोग बच सकें। सेन समाज में एक नई जागृति आ जाएगी। केंद्रीय अध्यक्ष मिथलेश सेन ने कहा कि आज समाज में सबसे अधिक महत्वपूर्ण शिक्षा है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति समाज में उच्च से उच्च पद पर पदस्थापना हो सकते हैं।
Liquor Ban
जो समाज शिक्षित है वह समाज का सबसे आगे है, क्योंकि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति भी उच्च पदों पर स्थापित हो सकते हैं। समाज की मुख्य बुराई मदिरा पान है जो आनंद के क्षण जैसे शादी-विवाह, छठी एवं शोक कार्यक्रम में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए। जो व्यक्ति शराब पीकर कर समाज के कार्यक्रम उपस्थित होता है उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही समाज को करनी चाहिए।

शिक्षा, संस्कार और आध्यात्मिक वातावरण हो

जिस समाज में शराब प्रतिबंध है वह समाज संगठित शिक्षित एवं भाईचारा के रूप में आगे हैं। वही समाज सबसे आगे बढ़ रहे हैं आज समय है शिक्षा, संस्कार एवं आध्यात्मिक वातावरण घरों में निर्मित करने की जरूरत है। इस अवसर पर सरजू सेन, खुबीराम सेन, पुनीत राम सेन, दाउलाल सेन, राजू सेन, अरुण सेन, लक्ष्मी नारायण सेन, जेठाराम सेन, संतराम सेन, सुरेश सेन, माखन सेन, धनु सेन, मोहन सेन मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / Liquor Ban: शादी, छट्ठी, शोक सभा में शराब पीने पर लगी रोक, इस समाज ने की पहल, कहा- दिया जाएगा कठोर दंड

ट्रेंडिंग वीडियो