scriptCG Mahua Liquor: 20 रुपए गिलास महुआ शराब पीने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीण बोले- गली-गली में बिक रही शराब | CG Mahua Liquor: Two brothers died after drinking Rs 20 glass of Mahua liquor | Patrika News
बिलासपुर

CG Mahua Liquor: 20 रुपए गिलास महुआ शराब पीने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीण बोले- गली-गली में बिक रही शराब

CG Mahua Liquor: सिम्स में भर्ती राजकुमार पटेल के बेटे मनीष पटेल ने बताया कि उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है। मृतकों में से एक खुद कोचिया है, जो शराब बेचता था।

बिलासपुरFeb 09, 2025 / 09:15 am

Laxmi Vishwakarma

CG Mahua Liquor: 20 रुपए गिलास महुआ शराब पीने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीण बोले- गली-गली में बिक रही शराब
CG Mahua Liquor: इससे पहले कभी भी तबीयत खराब नहीं हुई। लेकिन मंगलवार को शराब पीने के बाद चक्कर और सुस्ती आने लगी। शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो शाम 7 बजे परिजनों ने मुझे सिम्स में भर्ती कराया। उसने बताया कि शराब के कारण ही गांव में कुछ लोगों की मौत हो गई है। उनके दो सगे भाई देवकुमार और बलदेव की भी जान चली गई।

CG Mahua Liquor: 20 रुपए प्रति गिलास में बेचते थे शराब

राजकुमार ने बताया कि उसके गांव में महुआ शराब तो नहीं बनती लेकिन आसपास के गांव और गनियारी के एक बड़े क्षेत्र में महुआ शराब बनाई जा रही है। यहां से ही गांव के कोचिए शराब लाकर पॉलिथीन में पैक करने के साथ ही घर में ही 20 रुपए प्रति गिलास के रेट में बेचते थे। मैं किसी के शादी में खाना खाने के लिए नहीं गया। मेरे साथ, कुछ साथी भी उस दिन शराब पीए थे, उनमें भी कुछ बीमार हैं।
सिम्स में भर्ती राजकुमार पटेल के बेटे मनीष पटेल ने बताया कि उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है। मृतकों में से एक खुद कोचिया है, जो शराब बेचता था। अब इतनी संख्या में जब लोगों की मौत हुई तो शादी में खाना खाने से बीमार होने की अफवाह फैला दी गई है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मेरे पिता शादी में शामिल ही नहीं हुए। इसके अलावा जहां शादी हुई, वहां 2 बारात आई थी।
यह भी पढ़ें

CG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला…

300 से अधिक बारातियों और घर वालों ने भी खाना खाया। यदि खाने में खराबी होती तो सभी बीमार होते। अवैध शराब बेचने के मामले को छिपाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे पिता शराब पीने से ही बीमार हुए हैं। गांव में जिनकी भी मौत हुई, सब शराब पीने वाले ही थे।

सिम्स में दो लोगों का इलाज जारी

CG Mahua Liquor: लोफंदी से राजकुमार पटेल को शुक्रवार को और पवन कश्यप को हेल्थ कैंप में जांच के बाद सिम्स लाया गया। सिम्स पुलिस चौकी के मेमो डायरी में शराब सेवन से तबीयत बिगड़ना दर्ज है। डॉक्टरों ने भी अज्ञात जहर से तबीयत बिगड़ने की बात कही है। डॉक्टरों के अनुसार राजकुमार की हालत ठीक है लेकिन पवन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Bilaspur / CG Mahua Liquor: 20 रुपए गिलास महुआ शराब पीने से दो भाइयों की मौत, ग्रामीण बोले- गली-गली में बिक रही शराब

ट्रेंडिंग वीडियो