CG Mayor Oath Ceremony: सीएम समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
बूढ़ातालाब के पास सरदार बलवीर सिंह जुनेजा
इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब और इंद्रकुमार साहू उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को निगम प्रशासन की ओर से आमंत्रण कार्ड वितरित किया गया।
पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन भी
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवं उपसरपंच का निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और प्रथम सम्मेलन 27 फ़रवरी को होगा। इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भी सम्मेलन होगा। उपसरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया भी इसी दिन पूरी होगी।
सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर आए प्रत्याशी
CG Mayor Oath Ceremony: इसी तरह एमआईसी में दूसरा नाम भाजपा से निर्वाचित पार्षद महेंन्द्र खोडियार का लिया जा रहा है, जो
निगम चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर आए हैं। इसी तरह तीसरा नया नाम अमरगिदवानी का है, जिन्होंने निवृत्तमान महापौर एजाज ढेबर को चुनाव में एक झटके से हराया। ऐसे में उनके इस जीत को देखते हुए एमआईसी में उन्हें शामिल किया जा सकता है।
साथ ही नए चेहरों में महात्मा गांधी वार्ड से चुनाव जीतकर पार्षद बनीं साधना-प्रमोद साहू, मोतीलाल नेहरू वार्ड से दूसरी बार चुनाव जीतकर पार्षद बने गोपेश साहू, गज्जू साहू और यतियतन लाल वार्ड सेनिर्वाचित पार्षद नंदकिशोर साहू एमआईसी में लिए जा सकते है। साथ ही अवतार बागल, आशु चंद्रवंशी, संतोष साहू और कृतिका जैन के नाम उभरकर सामने आए हैं।