सूत्रों के मुताबिक, इंडिया मास्टर्स को फेवरेट माना गया, इसलिए इस टीम पर ज्यादा दांव लगे। सट्टेबाज हर गेंद और हर ओवर पर लाइव दांव लगवा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह के लोग रायपुर में सक्रिय हैं। ये लोग स्टेडियम में बैठकर हर गेंद की रिपोर्ट बुकियों तक पहुंचाते हैं और ऑनलाइन दांव लगवाते हैं।
कई बड़े शहरों से जुड़े
सट्टेबाज इस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सट्टेबाजी पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रिय किया गया है। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान
ऑनलाइन सट्टेबाजी बड़ी समस्या बन चुकी है। बुकियों के पास हाईटेक टेक्नोलॉजी और कई गुप्त माध्यम हैं, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कत हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम लगातार स्टेडियम और ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों पर नजर रख रही है। कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।