scriptPM Awas Yojana: वित्त विभाग ने जारी किए 2560 करोड़ रुपए, CM साय ने कहा- हमारा लक्ष्य सभी परिवारों को मकान उपलब्ध कराना है | PM Awas Yojana: Finance Department released Rs 2560 | Patrika News
रायपुर

PM Awas Yojana: वित्त विभाग ने जारी किए 2560 करोड़ रुपए, CM साय ने कहा- हमारा लक्ष्य सभी परिवारों को मकान उपलब्ध कराना है

PM Awas Yojana: रायपुर में साय सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

रायपुरDec 21, 2024 / 11:54 am

Shradha Jaiswal

cg news
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साय सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त विभाग ने केंद्र और राज्यांश मिलाकर 2,560 करोड़ रुपए की राशि हितग्राहियों को जारी कर दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में कई पदों पर भर्ती, इस तारीख को होगी परीक्षा, आदेश जारी

PM Awas Yojana: आवासहीन परिवारों को लाभ

PM Awas Yojana: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, हमारा लक्ष्य राज्य के सभी आवासहीन परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराना है। यह पहल केवल आवासीय सुविधा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भी एक साधन है। वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,144 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

पहली किस्त केंद्रांश 1,550.30 करोड़ रुपए, राज्यांश 1,033.70 करोड़ रुपए कुल 2,584 करोड़ रुपए और दूसरी किस्त केंद्रांश 1,535.40 करोड़ रुपए, राज्यांश 1,024.60 करोड़ रुपए कुल 2,560 करोड़ रुपए जारी की जा चुकी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में योजना के तहत तीसरी किस्त की राशि भारत सरकार से प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सके।

Hindi News / Raipur / PM Awas Yojana: वित्त विभाग ने जारी किए 2560 करोड़ रुपए, CM साय ने कहा- हमारा लक्ष्य सभी परिवारों को मकान उपलब्ध कराना है

ट्रेंडिंग वीडियो