scriptCG New DGP: छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा | PS Arun Dev will become the new DGP of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG New DGP: छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा

CG New DGP: डीजीपी की रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है। गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, सीएम सचिवालय से फाइल 20 दिन पहले UPSC को भेजा गया था।

रायपुरDec 21, 2024 / 03:01 pm

Love Sonkar

CG new Dgp

CG new Dgp

CG New DGP: छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी का नाम लगभग फाइनल हो गया है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को पूरा होने वाला है। जुनेजा का कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार ने सीनियर IPS अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को गोपनीय प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में सीनियर IPS पवन देव, अरुण देव और हिमांशु गुप्ता का नाम था।
यह भी पढ़ें: CG Jobs: छत्तीसगढ़ में भृत्य के 275 पदों पर होगी भर्ती, इन्हे मिलेंगे अनुकम्पा नियुक्ति

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वर्तमान में डीजीपी की रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है। गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, सीएम सचिवालय से फाइल 20 दिन पहले UPSC को भेजा गया था।
यूपीएससी में प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां से लेटर राज्य सरकार को आ गया है। राज्य सरकार के जिम्मेदारों ने यूपीएससी से आए पत्र पर अंतिम निर्णय लगभग ले लिया है। अब जल्द इसको सार्वजनिक किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG New DGP: छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो