scriptCG News: राज्य शासन ने अधिमान्य अस्पतालों की जारी की सूची, अब 61 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे मरीज | state government released list of preferred hospitals | Patrika News
रायपुर

CG News: राज्य शासन ने अधिमान्य अस्पतालों की जारी की सूची, अब 61 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे मरीज

CG News: कई मरीज नाम से दूसरे राज्यों के अस्पताल में इलाज कराना पसंद करते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को कैश देना होगा।

रायपुरMay 14, 2025 / 09:04 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: राज्य शासन ने अधिमान्य अस्पतालों की जारी की सूची, अब 61 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे मरीज
CG News: सरकारी नौकरी वाले अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत दूसरे राज्यों के 61 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। राज्य शासन ने मंगलवार 195 अस्पतालों की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश के 134 निजी अस्पताल भी शामिल हैं।

CG News: सिविल सर्जन का रिफरल लेटर अनिवार्य

प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी के लिए सिविल सर्जन का रिफरल लेटर अनिवार्य होगा। निजी अस्पतालों में मेदांता, सर गंगाराम, शेल्बी, जशलोक, सीएमसी, कोकिला बेन समेत कई प्रतिष्ठित अस्पताल है, जिन्हें अधिमान्यता दी गई है। 2023 में महज आधा दर्जन अस्पतालों को इलाज के लिए अधिमान्य करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें

CG Hospital: निजी अस्पतालों में सरकारी डॉक्टरों का प्रेक्टिस विवाद, देना होगा शपथपत्र

दरअसल, सीमित अस्पताल होने से उन्हें पसंद के अस्पताल में इलाज कराने का मौका नहीं मिल रहा था। प्रदेश के 100 से ज्यादा अस्पतालों में भी कर्मचारी इलाज करवा सकते हैं। (CG News) सामान्यत: मरीज दूसरे राज्य इसलिए जाते हैं, ताकि उन्हें एडवांस इलाज मिल सके।

अधिमान्य अस्पतालों में कैशलेस इलाज का प्रावधान नहीं होता

CG News: हालांकि राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों में भी ज्यादातर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। कई मरीज नाम से दूसरे राज्यों के अस्पताल में इलाज कराना पसंद करते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को कैश देना होगा। फिर इलाज की राशि का रिअंबर्समेंट किया जाता है। अधिमान्य अस्पतालों में कैशलेस इलाज का प्रावधान नहीं होता।

Hindi News / Raipur / CG News: राज्य शासन ने अधिमान्य अस्पतालों की जारी की सूची, अब 61 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो