कुछ का तत्काल हो रहा निराकरण
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के निकायों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसे आवेदन आ रहे हैं, जिनका मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है। इससे लोगों को खुशी भी हो रही है। वहीं, जो आवेदन ऐसे हैं, जिनका निराकरण उच्च अधिकारियों के पास फाइल भेजने के बाद ही निराकरण होगा, उसे नस्तीबद्ध कर संबंधित अधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।CG Cabinet Expansion: कब होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार? सामने आया ये बड़ा अपडेट, अपना सकती है हरियाणा फॉर्मूला…
मई में समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं
अप्रैल के बाद मई में मुख्यमंत्री खुद लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके लिए जगह-जगह समस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे। इस शिविर में मंत्री, सांसद, विधायक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।आवेदनों की स्थिति रात नौ बजे तक की
ऑनलाइन प्राप्त आवेदन मांग 81833शिकायत 11351
कुल 93184 शिविर में प्राप्त आवेदन मांग 193552
शिकायत 6916
कुल 200468 शिकायत पेटी में प्राप्त आवेदन मांग 18838
शिकायत 749
कुल 19587