scriptएमपी में एक लड़की के लिए आमने-सामने आ गए दो गांव, मरने-मारने पर उतारु हुए लोग | Two villages in MP came face to face for a girl | Patrika News
राजगढ़

एमपी में एक लड़की के लिए आमने-सामने आ गए दो गांव, मरने-मारने पर उतारु हुए लोग

Rajgarh Biaora girl case गांववाले मरने-मारने पर उतारू हो गए हैं, काट डालने और आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।

राजगढ़Feb 22, 2025 / 03:19 pm

deepak deewan

Rajgarh Biaora girl case

Rajgarh Biaora girl case

एमपी में एक लड़की के लिए दो गांव आमने-सामने आ गए हैं। गांववाले मरने-मारने पर उतारू हो गए हैं, काट डालने और आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। प्रदेश के राजगढ़ जिले में यह वाकया हुआ है। लड़की के कारण यहां के ब्यावरा के दो गांवों का माहौल बिगड़ गया है। गांव चकमान पुरिया की युवती के लिए ग्रामीणों ने बरखेड़ा गांव के लोगों को धमकी दी है। बाकायदा पत्र लिखा जिसमें कहा है कि 24 घंटे में लड़की नहीं मिली तो गेहूं भी कटेगा और आग भी लगेगी। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बरखेड़ा गांव के लोग भी आक्रोशित हो उठे हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों गांवों में जिस लड़की को लेकर विवाद हुआ, वह चकमान पुरिया की रहनेवाली है। बरखेड़ा का एक युवक उसे लेकर भाग गया है जिससे दोनों गांवों में तनाव उत्पन्न हो गया है।
लड़की को ले जाने पर चकमान पुरिया के लोग गुस्सा उठे। उन्होंने बरखेड़ा वालों को धमकी भरा पत्र लिखा। इतना ही नहीं, गांव में कुछ लोगों का खासा नुकसान भी किया।

यह भी पढ़ें: एमपी में शादी वाले घर से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत, फूट-फूटकर रोया दूल्हा
बरखेड़ा में 20 फरवरी को छोड़े गए पत्र में लिखा है कि 24 घंटे में लड़की नहीं दी तो कुछ भी हो सकता है। यह तो कम नुकसान हुआ है, 24 घंटे का समय दिया है, जवाब जल्दी मिलना चाहिए, आग भी लगेगी और गेहूं भी कटेगा।
पता चला है कि बरखेड़ा निवासी युवक अरुण अहिरवार चांचौड़ा के पास के चकमान पुरिया वालों की लड़की लेकर भाग गया है। इस बात पर दोनों गांवों के लोगों में ठन गई।

बरखेड़ा के गोपाल मेहर, तलावली के अवधनारायण यादव और जगदीश यादव ने बताया कि उनकी मोटर चोरी हो गई। खेतों में खड़ी गेहूं, चने, मक्के की फसल को काट दिया। प्रभावित लोगों ने चकमान पुरिया के प्रमाल सिंह भील व अन्य ग्रामीणों को इसका जिम्मेदार बताया।
लोगों ने आरोप लगाया कि ये ग्रामीण हमें आए दिन धमकी दे रहे हैं, चिट्ठियां छोड़ रहे हैं। 20 फरवरी को खड़ी फसल काट दी और मोटर भी चुरा ली। पाइप तोड़ दिए। करीब 15 से 20 हजार का नकुसान हुआ है। ग्रामीणों ने शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में एक लड़की के लिए आमने-सामने आ गए दो गांव, मरने-मारने पर उतारु हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो