scriptराजस्थान के बाद अब एमपी में करें ‘खाटू श्याम जी’ के दर्शन, मंदिर बनकर तैयार | Visit 'Khatu Shyam Ji' in MP, the temple is ready | Patrika News
राजगढ़

राजस्थान के बाद अब एमपी में करें ‘खाटू श्याम जी’ के दर्शन, मंदिर बनकर तैयार

‘Khatu Shyam Ji’ Temple: खाटू धाम पर सुबह 5.45 बजे पट खुलेंगे और रात 9.15 बजे मंगल होंगे।

राजगढ़Feb 12, 2025 / 12:55 pm

Astha Awasthi

Khatu Shyam Ji

Khatu Shyam Ji

‘Khatu Shyam Ji’ Temple: मध्यप्रदेश के खुजनेर में विराजित मालवा के खाटू श्यामजी के बाद अब जिले का दूसरा खाटू श्याम मंदिर बनकर तैयार है। ब्यावरा वाले खाटू श्याम धाम पर मंदिर समिति ने समय भी निर्धारित कर दिया है। बीते दिनों हुए अनुष्ठान के बाद मंदिर के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। यहां मां हरिसिद्धी भी विराजित हैं।

ये रहेगी टाइमिंग

साथ ही बगल में दयालुधाम पर हनुमानजी का मंदिर भी विशेष तौर पर है। यहां शिवालय बनाने की भी योजना है। ब्यावरा वाले खाटू धाम पर सुबह 5.45 बजे पट खुलेंगे और रात 9.15 बजे मंगल होंगे। इसके अलावा मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। साथ ही विशेष मौकों, एकादशी और भजन संध्या या विशेष शृंगार के दौरान व्यवस्थाएं मंदिर समिति अपने स्तर पर करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


यह रहेगा मंदिर में दर्शन का समय

● सुबह 5.45 मंदिर के पट खुलेंगे

● सुबह 6.30 मंगला आरती
● सुबह 9.00 शृंगार आरती

● दोपहर 12.00 भोग आरती

● दोपहर 12.15 पट मंगल

● शाम 5.00 पट खुलेंगे

● शाम 7.00 संध्या आरती

● रात 9.00 शयन आरती
● रात 9.15 पट मंगल

Hindi News / Rajgarh / राजस्थान के बाद अब एमपी में करें ‘खाटू श्याम जी’ के दर्शन, मंदिर बनकर तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो