ये रहेगी टाइमिंग
साथ ही बगल में दयालुधाम पर हनुमानजी का मंदिर भी विशेष तौर पर है। यहां शिवालय बनाने की भी योजना है। ब्यावरा वाले खाटू धाम पर सुबह 5.45 बजे पट खुलेंगे और रात 9.15 बजे मंगल होंगे। इसके अलावा मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। साथ ही विशेष मौकों, एकादशी और भजन संध्या या विशेष शृंगार के दौरान व्यवस्थाएं मंदिर समिति अपने स्तर पर करेंगे। ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट यह रहेगा मंदिर में दर्शन का समय
● सुबह 5.45 मंदिर के पट खुलेंगे ● सुबह 6.30 मंगला आरती
● सुबह 9.00 शृंगार आरती ● दोपहर 12.00 भोग आरती ● दोपहर 12.15 पट मंगल ● शाम 5.00 पट खुलेंगे ● शाम 7.00 संध्या आरती ● रात 9.00 शयन आरती
● रात 9.15 पट मंगल