scriptहो चुके थे फेरे…पहुंची महिला आरक्षक और उठा ले गई दूल्हे को, कहा- मु़झसे हो चुकी है शादी | wedding rituals completed then female constable arrived and took away groom said we are already married | Patrika News
राजगढ़

हो चुके थे फेरे…पहुंची महिला आरक्षक और उठा ले गई दूल्हे को, कहा- मु़झसे हो चुकी है शादी

MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई एक शादी में बुधवार देर रात बवाल मच गया। रात दो बजे भोपाल से अपनी सहेलियों के साथ पहुंची एक महिला आरक्षक ने दूल्हा बने एक युवक को शादी से उठा लिया।

राजगढ़May 02, 2025 / 09:44 am

Avantika Pandey

MP news, love triangle in rajgarh
MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई एक शादी में बुधवार देर रात बवाल मच गया। रात दो बजे भोपाल से अपनी सहेलियों के साथ पहुंची एक महिला आरक्षक ने दूल्हा बने एक युवक को शादी से उठा लिया। उसने आरोप लगाया कि यह मुझसे पहले ही शादी कर चुका है और दूसरी शादी यहां कर रहा है। यह देख सब हैरान रह गए। मौके पर विवाद की स्थिति बनी। आखिरकार, भोपाल की युवती दूल्हे को साथ ले गई और दुल्हन को गांव वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अजय रेलवे में टीसी है। महिला आरक्षक का कहना है कि इससे पहले अजय उसके साथ ही काम करता था। भोपाल में दोनों की पहचान हुई। इधर, परसूखेड़ी की निवासी जिस युवती की शादी इस समेलन में हुई उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। परसूखेड़ी के सरपंच गजराज सिंह ने बताया, मामले में लड़के की गलती है। सालभर पहले सगाई की थी। भोपाल से एक लड़की आई, वह लड़के(Love Triangle) को साथ लेकर चली गई।
ये भी पढें – लड़कियों को बलात्कारियों तक ले जाता था नबील, गिरफ्तार

वाट्सऐप स्टेटस से खुला राज

सूत्रों के अनुसार अजय(Love Triangle) के कुछ भोपाल के दोस्त शादी में आए थे। उन्होंने शादी का फोटो वाट्सऐप स्टेटस पर डाला तो वह महिला आरक्षक ने देख लिया। इस पर वह अपनी कुछ साथियों के साथ कार से ढूंढ़ते-ढूंढ़ते सम्मेलन में पहुंची। ग्वाड़ा पहुंचने से पहले अन्य जगह के सामूहिक विवाह समेलन में युवक को ढूंढ़ती रही। वह पहले सुकली फिर चूमली गांव पहुंची थी लेकिन वहां युवक नहीं मिला। इसके बाद ग्वाड़ा पहुंची, जहां आयोजित सामूहिक विवाह में फेरे हो चुके थे, विदाई होना शेष थी। जोड़ों के नाम पुकारे जा रहे थे। इसी बीच आरक्षक ने युवक का नाम सुन लिया और उसे उसी भीड़ में से लेकर आई।
ये भी पढें – विवादों में घिरीं डॉ. अरुणा कुमार बनी डीएमई, जूनियर डॉक्टरों ने जताई आपत्ति

सूत्रों के अनुसार उसने युवक के साथ झूमाझटकी भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद परसूखेड़ी निवासी युवती वहां से विदाई के पूर्व ही अपने गांव चली गई।

Hindi News / Rajgarh / हो चुके थे फेरे…पहुंची महिला आरक्षक और उठा ले गई दूल्हे को, कहा- मु़झसे हो चुकी है शादी

ट्रेंडिंग वीडियो