वाट्सऐप स्टेटस से खुला राज
सूत्रों के अनुसार अजय(Love Triangle) के कुछ भोपाल के दोस्त शादी में आए थे। उन्होंने शादी का फोटो वाट्सऐप स्टेटस पर डाला तो वह महिला आरक्षक ने देख लिया। इस पर वह अपनी कुछ साथियों के साथ कार से ढूंढ़ते-ढूंढ़ते सम्मेलन में पहुंची। ग्वाड़ा पहुंचने से पहले अन्य जगह के सामूहिक विवाह समेलन में युवक को ढूंढ़ती रही। वह पहले सुकली फिर चूमली गांव पहुंची थी लेकिन वहां युवक नहीं मिला। इसके बाद ग्वाड़ा पहुंची, जहां आयोजित सामूहिक विवाह में फेरे हो चुके थे, विदाई होना शेष थी। जोड़ों के नाम पुकारे जा रहे थे। इसी बीच आरक्षक ने युवक का नाम सुन लिया और उसे उसी भीड़ में से लेकर आई।सूत्रों के अनुसार उसने युवक के साथ झूमाझटकी भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद परसूखेड़ी निवासी युवती वहां से विदाई के पूर्व ही अपने गांव चली गई।