CG Accident: एक बाइक पर सवार थे तीनों
पुलिस के अनुसार मुरमुंदा निवासी 35 वर्षीय भुवन यादव पिता धुर्वा राम अपने साथी 29 वर्षीय तिलेश्वर यादव पिता बसंत राम एवं 35 वर्षीय नारद यादव पिता कपिल राम को साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से चारभाठा जा रहे थे। तीनों बाइक सवार गांव के बाहर प्रवेश द्वारा चौक के पास पहुंचे थे। इस दौरान बेमेतरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कुछ दूर वाहन सहित फरार हो रहा था। इस बीच लोगों की भीड़ देखकर आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।
घटनास्थल पर ही मौत
घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों ग्रामीणों को अस्पताल ले जाने 112 बुलाया गया, लेकिन तीनों ने बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही दम तोड़ दिए। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। घुमका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।