scriptCG Crime: चोरो का आतंक लगातार जारी, फैक्ट्री से लाख रुपए का सामान उठा ले गए नकाबपोश | masked men took away goods worth lakhs of rupees from the factory | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: चोरो का आतंक लगातार जारी, फैक्ट्री से लाख रुपए का सामान उठा ले गए नकाबपोश

CG Crime: रात करीब 2 बजे चार नकाबपोश अपराधी फैक्ट्री के अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। चोरी करते चार नकाबपोश फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए है।

राजनंदगांवFeb 05, 2025 / 02:09 pm

Love Sonkar

CG Crime: चोरो का आतंक लगातार जारी, फैक्ट्री से लाख रुपए का सामान उठा ले गए नकाबपोश
CG Crime: सोमनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र के जोरातराई स्थित बरार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से रविवार-सोमवार दरमियानी रात को कापर, वायर सहित करीब 1 लाख के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। रात करीब 2 बजे चार नकाबपोश अपराधी फैक्ट्री के अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। चोरी करते चार नकाबपोश फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: दुकान से 2 मोबाइल चुराकर भागी नकाबपोश युवती, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, VIDEO वायरल

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री संचालक दुर्ग निवासी अंकित बल्लेवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि जोरातराई में फैक्ट्री संचालित है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को चार अज्ञात नकाबपोश फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कर एक नग कापर प्लेट 50 किलो, एक नग कापर पट्टी- 2 किलो, 35 मीटर केबल, कापर केबल, पीतल क्वाइल, पानी टैंकर की बैट्री सहित अन्य सामान अनुमानित 1 लाख 10 हजार चोरी कर फरार हो गए हैं। सोमनी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बीती रात को टेड़ेसरा व सोमनी स्थित तीन किराना दुकानों को ताला तोड़ कर रुपए पार कर दिए।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: चोरो का आतंक लगातार जारी, फैक्ट्री से लाख रुपए का सामान उठा ले गए नकाबपोश

ट्रेंडिंग वीडियो