scriptCG Accident: लापरवाह वाहन चालक की वजह से दो लोगों की मौत, पैदल चल रहे ग्रामीणों को मारी ठोकर | : Two people died due to careless driver | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident: लापरवाह वाहन चालक की वजह से दो लोगों की मौत, पैदल चल रहे ग्रामीणों को मारी ठोकर

CG Accident: तेज रफ्तार बाइक के चालक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। वहीं खैरागढ़ थाना के गर्रापार के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी।

राजनंदगांवFeb 05, 2025 / 01:38 pm

Love Sonkar

CG Accident: लापरवाह वाहन चालक की वजह से दो लोगों की मौत, पैदल चल रहे ग्रामीणों को मारी ठोकर
CG Accident: सोमनी थाना क्षेत्र के टेडे़सरा में तेज रफ्तार बाइक के चालक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। वहीं खैरागढ़ थाना के गर्रापार के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CG Naxal News: लाल आतंक से इलाके में दहशत, IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल, तो 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

सोमनी पुलिस के अनुसार शंभू साहनी टेड़ेसरा से पैदल अपने रूम मगरलोटा जा रहा था। आरोपी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 ंएनबी 8540 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते साई केमीकल फैक्ट्री के सामने शंभू साहनी को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। घटना में शंभू को गंभीर चोटें आई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं देवादास वर्मा उम्र 45 साल निवासी गर्रापार खैरागढ़ से बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था। ग्राम गर्रापार रोड मोड़ पुल के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलकर पुल के नीचे गिर गया। गंभीर चोटें आने से मौत हो गई।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: लापरवाह वाहन चालक की वजह से दो लोगों की मौत, पैदल चल रहे ग्रामीणों को मारी ठोकर

ट्रेंडिंग वीडियो