कई राज्यों से आ रही सब्जियां
विक्रेताओं के अनुसार अधिकांश सब्जियां आस-पास के क्षेत्रों से आ रही है, जबकि कुछ अन्य राज्य से बिक्री के लिए पहुंच रही है। इसमें सूरत से भिंड़ी, बैंगलुरू से अदरक, सूरत से करेला, जोधपुर से गाजर मथनिया और जयपुर से मटर की आवक हो रही है।
सब्जी का नाम भाव प्रतिकिलो
पत्ता गोभी 4 से 5 फूल गोभी 5 से 10 धनिया 5 से 10 पालक 5 से 10 हरे प्याज 10 से 15 शिमला मिर्च 10 से 15
पशुओं को खिलाई गोभी और प्याज
सब्जी की खेती करना इस बार महंगा पड़ा। गोभी ओर प्याज की फसल तैयार हुई और मंडी में भाव गिर जाने से सब्जियों को पशुओं को खिलानी पड़ी। महंगे खाद बीज लाकर सब्जी की खेती की। लेकिन मंडी में भाव नहीं मिलने के कारण मुझे मजदूरी भी नहीं मिल सकी। मंडी के कई बार चक्कर लगाए, लेकिन भाव नहीं मिलने पर मायूस होकर सब्जियां पशुओं को खिलानी पड़ी। जमींदोज करनी पड़ी खड़ी फसल
दाखें पकने के समय काग के कंठों में रोग हो जाता है, जिससे वो दाखें नहीं खा सकते हैं। यह कहावत सब्जी की खेती करने वाले काश्तकारों पर चरितार्थ हो गई है। पत्तागोभी, फूलगोभी ओर हरे प्याज की फसल तैयार हुई और मंडी में भाव गिर गए। इससे किसानों का घाटा झेलना पड़ा। जब तक सब्जियों की पैदावार चली तब तक सब्जी मंडी में भाव नहीं आने से सब्जी पशुओं को खिलाई और खड़ी फसल को जमींदोज करना पड़ा।