scriptमहिला चिकित्सक से साथी डॉक्टर ने किया ऐसा व्यवहार, पुलिस ले गई पकड़ कर…पढ़े पूरी खबर | Patrika News
राजसमंद

महिला चिकित्सक से साथी डॉक्टर ने किया ऐसा व्यवहार, पुलिस ले गई पकड़ कर…पढ़े पूरी खबर

नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में एक चिकित्सक ने अपनी साथी महिला चिकित्सक के साथ अभ्रद व्यवहार किया। महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर चिकित्सक को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राजसमंदFeb 22, 2025 / 11:29 am

himanshu dhawal

नाथद्वारा. शहर के श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में बुधवार रात ड्यूटी पर आई एक महिला चिकित्सक से उसके स्टॉफ के साथी डॉक्टर ने गाली-गलौच और अभद्रता की। महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर डॉक्टर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।शहर के श्रीनाथजी पुलिस थाने के थानाधिकारी मोहनसिंह ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में कार्यरत महिला चिकित्सक ने अभद्रता को लेकर स्टॉफ में साथी डॉ. प्रशांत गिरी गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट देकर प्रकरण दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक ने घटना के संबंध में परिवाद दिया था, जिसकी प्रारंभिक जांच की गई। महिला चिकित्सक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि डॉ. गोस्वामी ने उनके साथ बदतमीजी की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौच कर अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर दर्ज परिवाद की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि गंभीर प्रकृति का मामला होने के कारण दर्ज किए गए प्रकरण में एससी-एसटी की धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चिकित्सक डॉ. गोस्वामी को घटना के बाद बुधवार रात को ही शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिन्हें फिलहाल पाबंद कर छोड़ा गया है। इधर, घटना के बारे में चर्चा है कि बुधवार रात अस्पताल में डॉ. प्रशांत गिरी गोस्वामी ड्यूटी पर थे। किसी मरीज के आने पर महिला चिकित्सक को ऑन कॉल बुलाया गया। महिला चिकित्सक के अस्पताल पहुंचने पर आरोपी डॉ. गोस्वामी ने उनके साथ अभद्रता की। मामले के संबंध में चिकित्सालय के पीएमओ का कहना है कि दोनों चिकित्सकों की आपस में बहस हुई थी। महिला चिकित्सक ने घटना के समय ही पुलिस को सूचना दे दी थी, जिस पर पुलिस भी मौके पर ही आ गई थी। पीएमओ ने ये भी बताया कि वह भी अस्पताल पहुंचे थे, जहां आरोपी चिकित्सक घटना के बाद नदारद मिले।

मामले की डिप्टी करेंगे जांच

महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एससी-एसटी की धाराएं जोड़ते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नियमानुसार पुलिस उपाधीक्षक करेंगे।
मोहनसिंह, थानाधिकारी, श्रीनाथजी पुलिस थाना नाथद्वारा

जांच कमेटी की है गठित

उन्होंने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डॉ. कैलाश भारद्वाज, पीएमओ, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा

Hindi News / Rajsamand / महिला चिकित्सक से साथी डॉक्टर ने किया ऐसा व्यवहार, पुलिस ले गई पकड़ कर…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो