scriptRampur Murder: लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या | Dead body of young man found in bloody condition in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur Murder: लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

Rampur Murder: यूपी के रामपुर में प्रेम प्रसंग के शक में यशपाल की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। परिजनों ने आरोपी युवती के पिता और भाई समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

रामपुरFeb 20, 2025 / 06:12 pm

Mohd Danish

Dead body of young man found in bloody condition in Rampur

Rampur Murder: लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव..

Rampur Murder News: रामपुर के शाहबाद में आलू के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

प्रेम-प्रसंग के शक में युवक की हत्या

बता दें कि प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई और पिता समेत चार लोगों पर यशपाल (23) की हत्या कर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली है। 15 अगस्त को ढकिया निवासी लाखन के बेटे राजेश ने रवानी पट्टी उदा गांव निवासी यशपाल के खिलाफ इनकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुरानी रंजिश का भी एंगल

पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर अब गुरुवार सुबह को यशपाल की हत्या कर शव ढकिया और रवानी पट्टी के रास्ते में स्थित आलू के खेत में फेंक दिया। रास्ते से लोगों जब गुजरे तो रक्तरंजित हालत में पड़े मिले शव को देखकर सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद समेत 31 जिलों में आज बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

जानें क्या बोले एसपी?

मामले में एसपी ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसमें यशपाल जेल गया था। तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ और एसटीएससी में रिपोर्ट दर्ज करली है। दो हत्यारोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Rampur / Rampur Murder: लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो