दरअसल, मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के निवासी रामनिवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी 48 वर्षीय की ओर से कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा 2000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप करने का प्लान बनाया गया।