scriptरिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Patwari caught red handed taking bribe, big action by Lokayukta | Patrika News
रीवा

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्लत लेते रंगो हाथों पकड़ा गया है।

रीवाMar 11, 2025 / 07:48 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया जा रहा है इत्तलावी दर्ज करने की एवज में पटवारी ने दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त ने शिकायत दर्ज करा दी।

दरअसल, मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के निवासी रामनिवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी 48 वर्षीय की ओर से कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा 2000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप करने का प्लान बनाया गया।
पटवारी ने जैसी ही दो हजार रुपए की रिश्वत ली तो उसके कुछ ही देर बाद ही लोकायुक्त की टीम पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। उसके हाथ धुलवाए गए तो उससे रंग छूटा जिससे यह साबित हो गया कि उसने वही नोट लिए हैं जिसे लोकायुक्त की टीम ने केमिकल मिलाकर शिकायतकर्ता को दिया था।

Hindi News / Rewa / रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धराया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो