script10 वीं का पहला हिंदी का पेपर हुआ, कॉपी में कागज का टुकडा़ रखकर नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र | 10th board exam | Patrika News
सागर

10 वीं का पहला हिंदी का पेपर हुआ, कॉपी में कागज का टुकडा़ रखकर नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र

परीक्षा में 35391 में से 34708 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे। वहीं 683 छात्र-छात्राएं गैर हाजिर रहे।

सागरFeb 28, 2025 / 04:34 pm

Rizwan ansari

हाईस्कूल दसवीं की परीक्षा के पहले दिन पेपर के बाद चर्चा करती हुई छात्राएं 

हाईस्कूल दसवीं की परीक्षा के पहले दिन पेपर के बाद चर्चा करती हुई छात्राएं 

माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल दसवीं की परीक्षा का पहला पेपर गुुरुवार को हिंदी का हुआ। पहले पेपर के दिन ही एक नकलची पकडा गया। जेडी मनीष वर्मा की टीम ने छतरपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी में नकल का प्रकरण बनाया। यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच भी छात्र परीक्षा की कॉपी में कागज का टुकड़ा रखकर नकल कर रहा था। जेडी वर्मा ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को दलपतपुर, बक्सवाहा और बम्होरी स्कूल का निरीक्षण किया। टीम सुबह 10 बजे केंद्र पहुंची थी। केंद्र पर तलाशी के दौरान एक नकल प्रकरण बनाया गया। वहीं जिले में हिंदी की परीक्षा 149 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 35391 में से 34708 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे। वहीं 683 छात्र-छात्राएं गैर हाजिर रहे। शिक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न केंद्रों पर 40 से अधिक निरीक्षण किए।
जिले में स्थित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रेक्षकों को नियुक्त किया। जिसमें 5 संवदेनशील एवं 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल हैं। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या विद्यालय में एनके श्रीवास्तव, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं में अंगूरी ठाकुर, हाईस्कूल गोपालगंज में सन्मति जैन, हाईस्कूल चमेली चौक में आभा रिछारिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर में राजेन्द्र सिंह ध्रुवे, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा पुराना भवन में दिलीप साहू, उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय शाहपुर में राकेश यादव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिठौरिया में जीएस दुबे एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा नया भवन में सतेंद्र साहू को प्रेक्षक नियुक्त किया गया।

Hindi News / Sagar / 10 वीं का पहला हिंदी का पेपर हुआ, कॉपी में कागज का टुकडा़ रखकर नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो