scriptटास्क पूरे करा कमीशन देकर लालच में उलझाया, विश्वास में लेकर 44 हजार रुपए ठगे | cyber crime in sagar | Patrika News
सागर

टास्क पूरे करा कमीशन देकर लालच में उलझाया, विश्वास में लेकर 44 हजार रुपए ठगे

ऑनलाइन वर्क को लेकर मोबाइल पर आए मैसेज के बाद ठगी का शिकार हुआ युवक

सागरFeb 28, 2025 / 04:39 pm

Rizwan ansari

Cyber Crime Online Scam

Cyber Crime Online Scam

मोतीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक लालच के चक्कर में ठगा गया। उसे ऑनलाइन वर्क कराने के संबंध में मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसके बाद उससे टास्क कराकर बदमाश 2 दिन तक कमीशन देते रहे और विश्वास में ले लिया। इसके बाद ठगों ने शेयर मार्केट सहित अन्य जगह इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर 44 हजार रुपए की ठगी कर ली। इन ठगों में 2 युवतियां भी शामिल हैं। युवक ने इस संबंध में मोतीनगर थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड निवासी आकाश पुत्र भरत सोनी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसे 25 फरवरी को ऑनलाइन वर्क को लेकर मैसेज आया था। पहले भोजन, होटल आदि के 5 स्टार रिव्यू कराए और कमीशन के रूप में 159 रुपए दिए। दूसरे दिन बुधवार को 15 टास्क के 150 रुपए व 20 टास्क पूरे करने पर 200 मिले। इसके बाद टास्क पूरे करने पर बढ़ाकर कमीशन आता रहा जो 2 से 3 हजार रुपए तक पहुंच गया।
आकाश ने बताया कि लगातार कमीशन मिलने से उसे विश्वास हो गया और इसी विश्वास का ठगों ने फायदा उठाया। ठगों ने टास्क के साथ राशि बढ़ाकर पहले 3 हजार रुपए फिर 11 हजार रुपए लिए। इसके बाद यह ठगों ने शेयर मार्केट में रुपए लगवाए और बोले कि वापसी के नाम पर 30 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कराया। आकाश ने बताया कि जब रुपयों की वापसी को लेकर बात की तो वह पहले टालते रहे और फिर प्रॉफिट के साथ रुपए वापस करने के एवज में टैक्स के रूप में 23160 रुपयों की मांग की। रुपयों की बढ़ती डिमांड को देखकर उसे ठगी का एहसास हुआ।

Hindi News / Sagar / टास्क पूरे करा कमीशन देकर लालच में उलझाया, विश्वास में लेकर 44 हजार रुपए ठगे

ट्रेंडिंग वीडियो