scriptबंडा क्षेत्र के 30 परिवार सडक़-बिजली से वंचित, जनसुनवाई में पहुंचकर सुनाई आपबीती | Patrika News
सागर

बंडा क्षेत्र के 30 परिवार सडक़-बिजली से वंचित, जनसुनवाई में पहुंचकर सुनाई आपबीती

सागर. बंडा क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी 30 परिवार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाकर सडक़-बिजली की मांग की।महिला-बच्चों सहित पहुंचे परिवारों ने कहा कि पड़वार गांव से करीब 1.5 किमी दूर आदिवासी मुहल्ला में हम लोग करीब 50 साल से निवासरत हैं। यहां न तो सडक़ बनी है और […]

सागरMar 12, 2025 / 11:00 pm

Murari Soni

सागर. बंडा क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी 30 परिवार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाकर सडक़-बिजली की मांग की।महिला-बच्चों सहित पहुंचे परिवारों ने कहा कि पड़वार गांव से करीब 1.5 किमी दूर आदिवासी मुहल्ला में हम लोग करीब 50 साल से निवासरत हैं। यहां न तो सडक़ बनी है और ना ही बिजली के पोल लगाए गए हैं। बिजली न होने पर बच्चों की पढ़ाई, किसानी कार्य प्रभावित हो रहा है, मोबाइल चार्ज करने भी डेढ़ किमी दूर आना पड़ता है। वहीं सडक़ न होने से बरसात में समस्याएं बढ़ जातीं हैं। बच्चे स्कूल जाने से भी बचते हैं। बीमार होने पर मरीज को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कतें होती हैं। अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।वहीं मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिलेभर से पहुंचे 174 आवेदक शिकायत लेकर पहुंचे, जहां जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव ने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया और कुछ शिकायतों के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए।

Hindi News / Sagar / बंडा क्षेत्र के 30 परिवार सडक़-बिजली से वंचित, जनसुनवाई में पहुंचकर सुनाई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो