scriptभूसा, सढ़ी सामग्री और हानिकारक रंग खिलाकर सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोर | Patrika News
सागर

भूसा, सढ़ी सामग्री और हानिकारक रंग खिलाकर सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोर

सागर. शहर में एक के बाद एक मसालों में मिलावट की पोल खुल रही है, लेकिन प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरों पर नकेल नहीं कस पा रहा है। मकरोनिया स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में मिलावटी व सढ़ी सामग्री मिलने के बाद प्रशासन अभी तक सेंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई […]

सागरMar 12, 2025 / 11:09 pm

Murari Soni

सागर. शहर में एक के बाद एक मसालों में मिलावट की पोल खुल रही है, लेकिन प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरों पर नकेल नहीं कस पा रहा है। मकरोनिया स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में मिलावटी व सढ़ी सामग्री मिलने के बाद प्रशासन अभी तक सेंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है, वहीं बुधवार को आंबेडकर वार्ड में एक और मसाला केंद्र से दूषित मिर्च पाउडर मिलने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावट का गोरखधंधा चल रहा है, जो आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है। खाद्य विभाग सेंपल की कार्रवाई तो करता है लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आती, हालात ये हैं कि 700 से अधिक सेंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग बनी हुईं हैं।

तीन माह गुजर गए नहीं हुई ठोस कार्रवाई-

तीन माह पहले सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री, संचालक की नया बाजार की दुकान और बहेरिया स्थित गोदाम से 7 सेंपल लिए थे, सेंपल लिए सात माह निकल गए लेकिन अभी तक आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का अभाव है।

कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार-

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, सिटी मजिस्ट्रेट ने आंबेडकर वार्ड स्थित मसाला पिसाई केन्द्र से चक्की में पीसने के लिए रखी खड़ी लाल मिर्च के साथ जानवरों के लिए खिलाई जाने वाली चापर, अखाद्य रंग, तेल आदि का 270 क्विंटल मिश्रण जब्त किया था। टीम ने फिर सेंपल लिए और जांच के लिए भेजा, यह जांच भी 6 माह बाद आएगी।

सागर सहित आसपास के जिलों में जा रही दूषित सामग्री-

नकली सरसों तेल, भूसा मिला धनिया, मसाला सामग्री में रंग, बच्चों की खाद्य सामग्री में हानिकारक रंग का उपयोग, जानवरों का खिलाया जाना वाला चापर जैसी साग्रमी खुलेआम स्थानीय व्यापारी मिला रहे हैं। सेल्स टैक्स के अलावा खाद्य विभाग के अधिकारी भी इन गोदामों में निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। सागर से स्थानीय पैकिंग की यह सामग्री छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में भी खपाई जा रही है।

-सूचना मिलने तक संबंधित दुकानों-गोदामों में जाकर निरीक्षण किया जाता है, जो सामग्री देखने से ही दूषित लगती है उसको नष्ट कराया जाता है, बाकी सामग्री के सेंपल लिए जाते हैं, एक प्रक्रिया के तहत जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाती है।

प्रीति राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी।

Hindi News / Sagar / भूसा, सढ़ी सामग्री और हानिकारक रंग खिलाकर सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोर

ट्रेंडिंग वीडियो