जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के सलैया दुबे गांव निवासी मृतक 35 वर्षीय हल्लू पुत्र प्रहलाद यादव के साथ गांव के कुछ लोगों ने बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि सूचना पर डायल-100 ने मौके पर पहुंचकर मृतक को बंधक मुक्त कराया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो परिजन हल्लू को गंभीर हालत में इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां शनिवार की रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक का शव लेकर महरराजपुर पहुंचे और हत्या के आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
पांच लोगों पर मारपीट के आरोप
मृतक के भाई खेमचंद यादव ने गांव के फागूलाल यादव, मर्दन यादव, गोलू यादव, राजधर यादव व उनके घर की एक महिला पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। खेमचंद ने बताया कि आरोपियों का उसके छोटे भाई मृतक हल्लू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी भाई को घर से खींचकर अपने घर ले गए, जहां बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। विवाद के बाद छोटा भाई मां के साथ रात में ही शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, उल्टा थाने से उन्हें भगा दिया।
साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेंगे
इस संबंध में रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मुताबिक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने समझाइश के बाद लोगों को शांत करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।