scriptनागपुर में ली थी फोटो एडिटिंग की ट्रेनिंग, शहर लौटकर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का काम | Patrika News
सागर

नागपुर में ली थी फोटो एडिटिंग की ट्रेनिंग, शहर लौटकर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का काम

सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर शहर के प्रतिष्ठित लोगों, जनप्रतिनिधियों के परिजनों को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी नागपुर से ट्रेनिंग लेकर आया है। उसने करीब तीन माह तक नागपुर

सागरMay 12, 2025 / 04:15 pm

Madan Tiwari

– पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उगले राज

सागर. सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर शहर के प्रतिष्ठित लोगों, जनप्रतिनिधियों के परिजनों को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी नागपुर से ट्रेनिंग लेकर आया है। उसने करीब तीन माह तक नागपुर में रहकर फोटो एडिट करने की ट्रेनिंग ली और इसके बाद सागर आया, जहां पर वह प्रतिष्ठित लोगों को टारगेट किया। उनकी फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया। यह खुलासा पुलिस द्वारा आरोपी से की जा रही पूछताछ में हुआ है।
दरअसल एक जनप्रतिनिधि की बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक रुपयों की मांग कर रहा था। मोतीनगर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संदेही सौरभ के युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पूरे राज उगल दिए। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने कई लोगों को टारगेट किया होगा, जिसको लेकर उससे पूछताछ चल रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि साइबर सेल की मदद से आरोपी का मोबाइल कई और राज खोल सकता है।

– यह है मामला

शनिवार को शहर के मोतीनगर और कैंट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें एक युवक ने फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की थी। कैंट थाना में दर्ज प्रकरण में आरोपी ने एक युवक को इंस्टाग्राम आइडी पर उसकी पत्नी की फोटो डालकर 1.90 लाख रुपए मांगे और अगले दिन विधायक के साथ उसकी पत्नी की फोटो डालकर आपत्तिजनक कमेंट किए। वहीं मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि की बेटी की फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया था।

– बैंक खाते की डिटेल निकलवा रहे

आरोपी का एक बैंक खाता मिला है, जिसमें वह रुपयों का लेनदेन करता था। उसने किस-किस से रुपए लिए हैं और किसको ट्रांसफर किए हैं, इसकी जानकारी लेने बैंक को पत्राचार किया है, लेकिन शासकीय अवकाश के चलते बैंक से जानकारी मंगलवार तक मिल पाएगी।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / नागपुर में ली थी फोटो एडिटिंग की ट्रेनिंग, शहर लौटकर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का काम

ट्रेंडिंग वीडियो