scriptहादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम | accident death | Patrika News
सागर

हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

शनिवार सुबह पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने मारी थी टक्कर, मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मिले और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाए।

सागरMar 03, 2025 / 04:54 pm

Rizwan ansari

चक्काजाम कर रहे लोगों से चर्चा करते अधिकारी

चक्काजाम कर रहे लोगों से चर्चा करते अधिकारी

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा, तो वह बंडा पहुंचे और दोपहर करीब 3.30 बजे सागर-छतरपुर नेशनल हाइवे-86 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजन व परिचित लोग सड़क पर बैठ गए और हंगामा शुरू कर दिया। चक्काजाम की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की सुनने तैयार नहीं थे। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मिले और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाए। तहसीलदार महेंद्र चौहान और बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह ने परिजन को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए तत्काल परिवार को दिलाए गए, जिसके बाद वह सड़क से हटे। करीब एक घंटे तक चले इस चक्काजाम में सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के अनुसार बंडा के वार्ड नंबर-15 निवासी लोकेंद्र पुत्र रामप्रसाद अहिरवार शनिवार सुबह पैदल जा रहा था, जिसे अस्पताल के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया। परिजनों ने लोकेंद्र को इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार सुबह करीब 4 बजे उसकी सांसें थम गईं।

पिता की कैंसर से मौत, अब इकलौता बेटा गया

चक्काजाम कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक लोकेंद्र इकलौता बेटा था। उसके पिता रामप्रसाद अहिरवार को कैंसर हो गया था। परिवार ने काफी इलाज कराया, लेकिन बीमारी के चलते करीब एक माह पहले उनकी मौत हो गई, अब इकलौते बेटे की मौत के बाद उसके परिवार में मां और दो बहने बचीं हैं। परिवार वैसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था और अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है।

हर संभव मदद की जाएगी

चक्काजाम कर रहे लोग मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। पीडि़त परिवार को नियमानुसार हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

– महेंद्र चौहान, तहसीलदार, बंडा

Hindi News / Sagar / हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो